सेहत और शरीर दोनों एक दूसरे से हैं. लेकिन कई बार लोगों को बीमार पड़ने पर अस्पतालों का रुख करना पड़ता है. हैसियत शुदा लोग तो बड़े और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा आते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्हें अपना इलाज सरकारी अस्पताल में कराना पड़ता है. अब सरकारी अस्पतालों की स्थिति से तो हर कोई वाकिफ है.
वहां की बदइंतजामी किसी से छिपी नहीं है. लेकिन इन दिनों असम सरकार का एक फैसला इंटरनेट पर खासा वायरल है जो गुवाहाटी के मेडिकल कॉलेज को लेकर निकाला गया है. जी हां, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने हाल ही में एक आदेश जारी कर गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में रोज अलग अलग रंग की बेडशीट बिछाने को कहा है.
गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में अब हर दिन बिछेगी नई चादर
दरअसल, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने एक सोशल मीडिया पर 29 जनवरी बुधवार को एक पोस्ट शेयर कर लिखा..." कुछ दिन पहले इंटरनेट पर चादरों में सप्ताह के दिनों का उल्लेख करने पर इस नवोन्मेषी विचार के बारे में पता चला और तुरंत इसे लागू करने का आदेश दिया. हमने सप्ताह के दिनों और अलग रंगों वाली शीट पेश की हैं, ताकि एक ही शीट दोहराई न जाए. जिसका मतलब है कि अब गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में मरीजों के बेड पर बिछने वाली चादरें गंदी नहीं होंगी और उन्हें रंग बिरंगा रखा जाएगा. रोज अलग रंग की चादर तो बिछाई ही जाएगी, साथ ही चादर पर दिन का नाम भी लिखा होगा.
यह भी पढ़ें: Deepseek AI के बाद चीन में दिखे ये खतरनाक रोबोट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने किया फैसले का स्वागत
इस शानदार आइडिया की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है और लोग इस फैसले का दिल खोल कर स्वागत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा...केरल में तो कई महीनों से ऐसा होता आ रहा है. एक और यूजर ने लिखा...क्या बात है, जबरदस्त फैसला है नेताजी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मुझे लगता है कि तकिया कवर भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए. फिलहाल हाईजीन मेंटेन करने का ये तरीका खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियो