Tom & Jerry Puzzle: इन दिनों सोशल मीडिया पर चित्र पहेलियां बहुत ज्यादा वायरल हो रही हैं क्योंकि यूजर्स इसे काफी रोचक मानते हैं. इन ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरों को बहुत गौर से देखना होता है और पूछे गए सवाल का जवाब निर्धारित समय पर देना होता है. इस कड़ी में आज हम आपके लिए ऐसी दो तस्वीरें लेकर आए हैं जो देखने में बिल्कुल एक जैसी हैं, लेकिन इनमें सिर्फ एक अंतर है, जिसे आपको सिर्फ तीन सेकंड में स्पॉट करना है.

ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) से जुड़े पजल काफी दिलचस्प और मजेदार होने के साथ ही साथ ये बढ़िया टाइम पास भी होते हैं. इन्हें सॉल्व करने में कभी-कभी यूजर्स का सिर भी घूम जाता है. ये ऑप्टिकल इल्यूजन आपकी दिमागी कसरत भी अच्छे करवाते हैं. अब वायरल हो रही इस तस्वीर को ही ले लीजिए, इसमें पॉपुलर कार्टून कैरेक्टर टॉम एंड जेरी बने हुए है. पहली नजर में देखने में ये बिलकुल एक जैसे लगते हैं, लेकिन जब आप इन दोनों तस्वीरों को गौर से देखेंगे तो आपको एक अंतर मिलेगा. इस अंतर को आपको तीन सेकंड में ढूंढ निकालना है.

ये रही वो दो तस्वीरें..

ऊपर दी गई गई तस्वीरों में आपको जल्दी-जल्दी एक अंतर पहचानना है. अगर आपने ये अंतर तय समय में ढूंढ लिया तो आपका दिमाग और आपकी आंखें दोनों ही बहुत तेज हैं. ये बहुत आसान है, बस आपको थोड़ा एकाग्र होने की जरूरत है.

ये रहा हल..

ऊपर इस पहेली का हल लाल गोले में दिया गया है. देखा आपने ये कितना आसान था. अगर आपने इस ढूंढ लिया था तो खुद की पीठ आप थपथपा सकते हैं. जो लोग तय समय में अंतर नहीं ढूंढ पाए हैं तो वो आगे आने वाले नए पजल के लिए खुद को तैयार रखे. आप ऐसे ही इन पजल को सॉल्व करते रहेंगे तो ये पजल दिमागी कसरत करने में आपकी मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें: 

Video:बोरी से बने प्लाजो का वीडियो हो रहा वायरल, इसकी कीमत जानकर आप भी चौंक जाएंगे