Trending Video: हाल ही में पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिसमें कई लोगों ने अपनी जानें गंवा दी, जिसके बाद पूरे देश में रोष है. ऐसे में देश के बुद्धिजीवियों का भी कहना है कि देश में बाबा बने लोग पर्ची निकालकर क्यों नहीं बताते कि आतंकी हमला होने वाला है. इन सभी सवालों के बीच खुद को बाबा कहने वाले बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो अपनी शक्तियों से सेना का साथ देने की बात करते दिख रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि सेना को सैन्य शक्तियों के साथ बालाजी की शक्तियों का भी इस्तेमाल करना चाहिए इसमें मैं खुद सेना का साथ देने को तैयार हूं.
बाबा बागेश्वर करने जा रहे सेना की मदद
वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें बाबा बागेश्वर कहते दिख रहे हैं कि अब हम राष्ट्रहित में भी अपना सहयोग देने जा रहे हैं. सेना को चाहिए कि सैन्य शक्तियों के अलावा हनुमान जी की दिव्य शक्तियों का भी लाभ उठाएं. हम खुद सेना का साथ देने को तैयार हैं. हम ऑफिशियल अधिकारी तो बन नहीं सकते सेना में, क्योंकि हम पढ़े लिखे नहीं है. लेकिन अपनी शक्तियों से सेना को गुप्त जानकारी मुहैया करा सकते हैं. आने वाले वक्त में कहां कौन सी घटना हो सकती है उसे जानने के लिए सेना को हमारी शक्तियों का सदुपयोग करना चाहिए और इस मामले में हम रक्षा मंत्री से भी कहेंगे.
गुप्त तरीके से दिव्य शक्तियों से लगाएंगे अनहोनी का पता!
आगे धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा ने कहा कि हम उन्हें ये जानकारी गुप्त तरीके से बताएंगे, क्योंकि खुलकर बताएंगे तो कोई हमें ही उड़ा जाएगा. हम अब देशहित में भी काम करना चाहते हैं ताकी राष्ट्र का भला हो. मन की बात बता देने भर से देश का भला होने वाला नहीं है. वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है, जिसे लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ESIC में स्पेशलिस्ट बनने का सुनहरा मौका, सैलरी मिलेगी 78,800; इस डेट तक करें अप्लाई
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को @PunsterX नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा...बाबा किसी को वीडियो में निशाने पर ले रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...ये बाबा तो अनपढ़ हैं, खुद अपने मुंह से बोल रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लगता है बाबा के पास दिव्य शक्तियां अभी अभी आई हैं, पुलवामा और पहलगाम के वक्त बाबा मां के पेट में थे.
यह भी पढ़ें: गरीबी को हराकर रची सफलता की कहानी, छाया कुमारी ने UPSC 2024 में लहराया परचम