Trending News: सोशल मीडिया पर ढिंचैक पूजा का नाम उन लोगों की लिस्ट में शुमार है, जिन्हें यूजर्स न चाहते हुए भी पसंद करते हैं. ढिंचैक पूजा अपने म्युजिक वीडियो में अटपटे गानों के लिए जानी जाती हैं. इस बात का उन्हें कभी गुरेज भी नहीं रहा, जिस कारण सोशल मीडिया पर उनके कई म्यूजिक वीडियो सामने आए और वायरल भी हुए.

Continues below advertisement

फिलहाल इन दिनों ढिंचैक पूजा का सेल्फी क्रेज बढता ही जा रहा है. 'सेल्फी मैंने ले ली यार' म्यूजिक वीडियो के बाद उन्होंने अपना नया म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है. यहां वह एक और सेल्फी लेने दो सॉन्ग गाती नजर आ रही है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से देखा जा रहा है. ज्यादातर यूजर्स न चाहते हुए भी ढिंचैक पूजा के इस कारनामे से भरे सॉन्ग को देखते ही जा रहे हैं.

Continues below advertisement

नए म्यूजिक वीडियो में पूजा को एफिल टॉवर, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, बुर्ज खलिफा और ताजमहल जैसी इमारतों की रेप्लिका के सामने सेल्फी लेते देखा जा रहा है. वह 'रात के बज गए एक या दो, एक और सेल्फी लेने दो', गाने को गाती नजर आ रही हैं. युट्यूब पर शेयर किए गए इस म्यूजिक वीडियो को खबर लिखे जाने तक 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए.

फिलहाल ढिंचैक पूजा के इस म्यूजिक वीडियो पर कोई भी दर्शक अपनी प्रतिक्रिया नहीं दे पा रहा है, क्योंकि इस म्यूजिक वीडियो के लिए कमैंट्स सेक्शन को बंद कर दिया गया है. बता दें कि साल 2017 में ढिंचैक पूजा ने अपना पहला गाना यूट्यूब पर रिलीज किया था. इस दौरान सेल्फी मैंने ले ली, स्वैग वाली टोपी और उसके बाद 'आई एम ए बाइकर' जैसे कई सॉन्ग सामने आए. वहीं ढिंचैक पूजा का 'सेल्फी मैंने ले ली आज' म्यूजिक वीडियो को अब तक 49 मिलियन व्यूज मिल गए हैं.

इसे भी पढ़ेंःViral Video: स्कूटी पार्क करने के बाद लड़की ने की इतनी गलतियां, वीडियो हो गया वायरल

Viral Video: मोबाइल देखकर हैरान रह गए बंदर, फिर हुआ कुछ ऐसा