Trending Dance Video: सोशल मीडिया पर आपको ऐसे अनगिनत वीडियो देखने को मिल जायेंगे, जिसमें लोग लेटेस्ट ट्रेंडिंग ट्रैक (Latest Trending Track) पर अपना डांस रिकॉर्ड कर रहे होते हैं. कंटेंट क्रिएटर्स ट्रेंडिंग गानों पर इसलिए भी वीडियो ज्यादा बनाना पसंद करते हैं क्योंकि इससे उनको व्यूज और लाइक ज्यादा मिलने की गुंजाइश बढ़ जाती है. अब डांस वीडियो बनाते समय अधिकतर लोग इस बात पर ज्यादा ध्यान देते हैं कि जैसा गाना हो वैसा भेष भी हो, ताकि गाने के साथ बढ़िया तालमेल बैठाया जा सकें, लेकिन ऐसा मानना पूरी तरह सही नहीं है. बल्कि अगर डांस और एक्सप्रेशन अच्छे हो तो वीडियो सब पसंद करते हैं.
अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही ले लीजिए, जिसमें एक देसी महिला घाघरा चोली और चुन्नी ओढ़े, ,सिंगर बादशाह के एक पॉप गाने पर जमकर थिरक रही है, जिसके अधिकतर बोल अंग्रेजी में हैं. वीडियो में महिला के एक्सप्रेशन और डांस स्टाइल देखकर कोई भी इनका दीवाना बन जायेगा. अंग्रजी बीट पर देसी महिला का डांस करने का ये अंदाज लोगों को खूब लुभा रहा है
वीडियो देखिए:
वीडियो को मिले 35 लाख व्यूज़
वीडियो में आपने देखा कि कैसे ये महिला बिना किसी हिचक के पूरे कॉन्फिडेंस और जोश के साथ अपना डांस वीडियो रिकॉर्ड कर रही है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kanchan_agrawat नाम की एक यूजर ने शेयर किया है और वीडियो को 3.5 मिलियन व्यूज मिलने पर अपने फैंस का कैप्शन में शुक्रिया भी अदा किया है. वीडियो को 331K लाइक्स के साथ ही साथ 6 हजार के करीब कमेंट्स भी मिले हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को महिला का ये डांसिंग स्टाइल बहुत पसंद आया है और वो इस वायरल डांस वीडियो (Viral Dance Video) को जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कार में बैठने की ऐसी निंजा टेक्निक कभी देखी है...?