Trending Video: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें हम भारतीयों का देसी जुगाड़ देखकर आपके दिमाग के तार में भी करंट दौड़ने लगता होगा. ऐसा ही एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार की पॉवर विंडो ठीक करने के लिए भाई ने ऐसा देसी जुगाड़ लगाया है, जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान रह गए हैं और कह रहे हैं कि भाई ये वाली टेक्निक इंडिया के बाहर नहीं जानी चाहिए. 

सोशल मीडिया पर जिस वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है कि वह भारत के किसी देसी कार मकैनिक का देसी जुगाड़ है. वीडियो में एक मकैनिक पॉवर विंडो को इलेक्ट्रिक प्लग की मदद से ठीक कर देता है. यह देसी जुगाड़ इतना कारगर दिख रहा है कि बड़ी-बड़ी कार बनाने वाली कंपनियों के इंजीनियरों की नौकरी भी खतरे में आ गई होगी. 

भाई ने इलेक्ट्रिक प्लग से बना दी पॉवर विंडो

आपने अभी तक कार की पॉवर विंडो के पास ऐसा फीचर देखा होगा, जिसमें आप एक बटन से विंडो को कंट्रोल कर सकते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर कार कंपनियां भी हैरान हैं. वायरल वीडियो में कार की विंडो के पाए एक इलेक्ट्रिक प्लग लगा दिख रहा है, जिस तरह आप गांव में चलने वाली जुगाड़ गाड़ियों में देखते हैं, अमूमन ऐसा प्लग कार में फोन चार्जिंग के लिए लगवाया जाता है, लेकिन वीडियो में जैसे ही एक शख्स इस प्लग से कार की विंडो को कंट्रोल करते दिखता है, यूजर्स हैरान हो जाते हैं. 

यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @rareindianclips नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने इसे लाइक किया है तो कई यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यह टेक्निक इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, वाह क्या जुगाड़ है, मुझे लगा चार्जिंग प्वाइंट है. एक ने लिखा, सच में एडवांस टेक्नोलॉजी है. एक यूजर ने लिखा,बहुत ही अमेजिंग आइडिया का प्रयोग किया है आपने. 

यह भी पढ़ें: भारत में मिल गई फ्लाइंग कार! भाई ने पेड़ के ऊपर करा दी कार की पार्किंग; वीडियो देख घूम जाएगा दिमाग