Trending Video: यो यो हनी सिंह के गाने पर आपने आज तक छपरियों या फिर जवान लड़कों को उछलते कूदते देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने घूंघट वाली देसी आंटी को पार्टी ऑल नाइट करते देखा? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक आंटी हनी सिंह के गाने पर पार्टी ऑल नाइट गाने पर गर्दा उड़ाती दिख रही है. आंटी ने हनी सिंह के गाने पर ऐसा डांस किया कि धरती भी लरज गई, आसमान शरमा गया, पहाड़ रेजा रेजा होने की तैयारी करने लगे तो वहीं समुद्र ने भी खुद को सिमटने के लिए मजबूर कर लिया. आंटी के डांस को देखकर इंसान तो क्या फरिश्ते भी सिर पर इल्जाम लेने के लिए तैयार हो जाएंगे. दिल जलों पर आंटी को देखकर मानों कयामत सी टूट पड़ी है. आइए आपको बताते हैं इस खतरनाक वीडियो के बारे में, अगर आप भी दिल जले हैं तो इस वीडियो से दूर रहें वरना यह वीडियो आपको विचलित कर सकता है.
घूंघट निकालकर किया हिप हॉप
पार्टी ऑल नाइट गाना सुनकर आपके मन में डिस्को की लाइटें, शॉर्ट्स पहनी साउथ दिल्ली की लड़कियां और हाथ में गिलास लिए कुछ छपरी लड़के आते होंगे, लेकिन वायरल वीडियो ने इस गाने की परिभाषा को बदल सा दिया है. आज के बाद आप जब भी पार्टी ऑल नाइट गाना सुनेंगे आपके मन में सिर्फ यह वायरल हो रही आंटी का घूंघट वाला डांस आएगा. आंटी हनी सिंह के गाने पर देसी साड़ी पहनकर और लंबा सा घूंघट निकाल कर डांस करती दिख रही है. आंटी की फुर्ती और परफॉर्मेंस देखकर लग रहा है कि वह डांसर बनना चाहती थी, लेकिन उनकी इच्छा पूरी होने से पहले ही उनकी शादी करा दी गई.
देखें वीडियो
आंटी के डांस ने ला दी कयामत
घूंघट में डांस करते हुए आंटी ने किसी जवान लड़के की तरह एक एक स्टेप को परफेक्ट ढंग से भुनाया और अपने कदमों को गाने की धुनों पर थिरकाया. ऐसा लग रहा था मानों गाना और म्यूजिक आंटी के डांस स्टेप्स की रुतों पर बज रहा हो. यह डांस एक देहाती परिवार के यहां प्री वेडिंग रिचुअल्स में किया गया है. लोग आंटी की अदाओं पर अपने ऐसे कुर्बान हुए जा रहे हैं कि उन पर पैसों की बरसात हो रही है.
गलती से अच्छी सास मिल गई
वीडियो को एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...टुनटुन मौसी का चुटकी की शादी में डांस. एक और यूजर ने लिखा...वाह आंटी, समय से पहले कयामत ला दी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लगता है आंटी को अच्छी सास मिली है, वरना अब तक तो तलाक हो गया होता.