Trending Delivery Agent: फूड डिलीवरी एजेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा से सुर्खियां बटोरते रहे हैं और इनके वीडियो ऑनलाइन यूजर्स का भरपूर मनोरंजन भी करते हैं. हाल ही में एक फूड डिलीवरी एजेंट को शादी समारोह वाले गार्डन में "सपने में मिलती है" गाने पर जमकर थिरकते हुए देखा गया था. मगर इस बार एक अजीबोगरीब वीडियो, फूड डिलीवरी एजेंट का सामने आया है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं.

आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर एक डिलिवरी बॉय, फूड डिलीवरी किट को आग लगाते हुए, नजर आ रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया कर खलबली मचा दी है. वीडियो में दिख रहा है कि एक आदमी सड़क किनारे जोमैटो का बैग नीचे रखकर उसे आग लगाता है और फिर वो अपनी जोमैटो की टीशर्ट भी उतारकर आग के हवाले कर देता है. पब्लिक ने इसे लीजेंड का रेजिग्नेशन करार दिया है.

वीडियो देखिए:

यूजर्स ने दिए तरह-तरह के रिएक्शन

सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो देखने के बाद ये कह रहे हैं कि इस डिलीवरी एजेंट को ठंड ज्यादा लग रही होगी. किसी यूज़र ने कहा कि पक्का कंपनी ने नोटिस पीरियड कम नहीं किया होगा. यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. कई यूजर्स ने इन डिलीवरी एजेंट के बढ़ते कार्यभार और घटती सैलरी को लेकर भी चिंता जाहिर की है. वीडियो में साफ पता चल रहा है कि ये डिलीवरी एजेंट अपने काम से कितना फ्रस्ट्रेट हो गया है. 

इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ये शख्स वाकई में किस कंपनी का एंप्लॉयी है, लेकिन वीडियो में शख्स की यूनिफॉर्म से लोगों ने इसे पॉपुलर फूड डिलीवरी कंपनी से जोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें-

अंदर पार्टी चल रही थी और 'सपने में मिलती है' पर सड़क पर डांस कर रहा था डिलीवरी एजेंट