Trending News: हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 2000 रुपये के नोट वापस लेने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके बाद से ही ज्यादातर लोग अपने पास रखे 2 हजार के नोट को बैंक में जमा करने से लेकर उसे बाजार में उतारने के लिए काफी परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसे में जहां कुछ लोग दुकानों में शॉपिंग और पेट्रोल पंप पर इसे खर्च करने की फिराक में नजर आ रहे हैं. वहीं बैंकों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ते नजर आ रही है.
इस बीच ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें कई दुकानदार और पेट्रोल पंप मालिक इसे लेने से मना कर रहे हैं. वहीं इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक दुकानदार अपने दुकान की सेल्स बढ़ाने के लिए 2 हजार के नोट लेने के लिए तैयार दिख रहा है. जिसे देख ज्यादातर यूजर्स दंग रह गए हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने इसे आपदा में अवसर की तलाश बताया है.
दो हजार की नोट से खरीददारी
दरअसल ट्विटर पर सुमित अग्रवाल नाम के यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें दुकानदार का दिया गया ऑफर साफ-साफ पढ़ा जा सकता है. दुकान के सामने चिपकाए गए नोटिस में ग्राहकों को बताया जा रहा है कि वे 2000 रुपये का नोट देकर 2100 रुपये के सामान खरीद सकते हैं. ऐसे लोगों को यह ऑफर काफी पसंद आ रहा है. तस्वीर को शेयर करने के साथ दावा किया गया है कि यह तस्वीर दिल्ली में एक मांस की दुकान के बाहर लगा हुआ है.
यूजर्स दे रहे फनी रिएक्शन
तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में'अगर आपको लगता है कि आरबीआई स्मार्ट है, तो फिर से सोचें क्योंकि दिल्ली वाले ज्यादा स्मार्ट हैं. अपनी बिक्री बढ़ाने का यह कितना अनोखा तरीका है!' लिखा हुआ है. फिलहाल यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर इसे काफी अच्छी सेल्स स्ट्रेटजी बताया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स ने इसे आपदा में अवसर बताया है.
यह भी पढ़ेंः शेरनी को अपनी फुर्ती से चकमा देकर भागा हिरण, वीडियो देख नहीं कर पाएंगे यकीन