Delhi News: दिल्ली में पुलिसकर्मी की बहादुरी का एक बड़ा उदाहरण सामने आया है. तिमारपुर रोड पर एक मोबाइल स्नैचर का पीछा करते हुए दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दीपक ने उसे दबोच लिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो सामने आने के बाद हर तरफ हेड कॉन्स्टेबल दीपक की सराहना हो रही है.
युवक ने राह चलते शख्स का छीना मोबाइल
जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल दीपक पीसीआर ड्यूटी पर थे. तभी झपटमारी की घटना हुई. एक युवक ने राह चलते शख्स का मोबाइल छीन लिया और तेजी से भागने लगा. यह देखकर दीपक ने बिना समय गवाए उसका पीछा करना शुरू कर दिया.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि आगे-आगे झपटमार भाग रहा था और पीछे-पीछे पुलिसकर्मी दीपक. उसी दौरान सड़क पर डीटीसी की बसें खड़ी थीं. चोर ने वहां खड़ी बस में घुसकर बचने की कोशिश भी की लेकिन इससे पहले कि वह सफल हो पाता, हेड कॉन्स्टेबल दीपक ने दौड़कर उसे पकड़ लिया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रकाश के रूप में हुई है, जो दिल्ली के वजीराबाद इलाके का रहने वाला है. जांच में सामने आया कि उस पर पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, जिसका मोबाइल छिना गया था, उसकी पहचान गाजियाबाद निवासी मुस्तकीम अहमद के रूप में हुई है.
इस बहादुरी भरे कदम से न सिर्फ चोर पकड़ा गया बल्कि दिल्ली पुलिस की सतर्कता और जिम्मेदारी का भी परिचय मिला. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने दीपक की जमकर प्रशंसा की. कई लोगों ने लिखा कि ऐसे बहादुर पुलिसकर्मियों पर हमें गर्व है.
ये भी पढ़ें- Video: इंसान है या रोबोट? नाच-नाचकर ऐसा घूमा शख्स, लोग बोले- इसमें मोटर फिट है