पुलिस से बचने के लिए बदमाश और चोर उचक्के क्या क्या नहीं करते. कोई फरारी काटता है तो कोई पानी में कूद जाता है तो कोई अंडरग्राउंड हो जाता है. लेकिन हाल ही में एक बदमाश जो पुलिस से बचने के लिए अलग ही तरकीब लगाया करता था धरा गया है. इसकी तरकीब जानकर आपको घिन्न भी आएगी और हैरान तो आप इतने होंगे कि दीवार पे अपना सिर दे मारेंगे. दरअसल, दिल्ली के सदर बाजार से पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को पकड़ा है जो पुलिस के हत्थे चढ़ते ही अपनी पैंट में ही शौच कर दिया कर दिया करता था. लेकिन दिल्ली पुलिस ने भी इसे पकड़ने के लिए दिमाग लगाया और आखिर में बदमाश धरा गया.
पुलिस के पकड़ते ही पैंट में शौच कर देता था ये बदमाश
पुलिस की मानें तो आरोपी पुलिस के हत्थे जब भी चढ़ता तो वो पैंट में ही शौच कर दिया करता था. फिर उसके बाद जो पुलिस वालों की हालत होती थी वो केवल वहीं जानते थे. इसके पीछे बदमाश का मकसद ये था कि खुद को इतना गंदा और बदबूदार बना लेना है कि पुलिस भी उससे दूर भागने लगे. उसके पैंट में पॉटी करने से पुलिस वाले उससे दूर हो जाते थे जिससे वो छूटकर फरार हो जाया करता था. बदमाश का नाम दीपक बताया जा रहा है. इस बदमाश की करतूतें खुद नॉर्थ डीसीपी राजा बांठिया ने हंसते हुए बताई है.
दीपक पर दर्ज हैं आधा दर्जन से ज्यादा मामले
दीपक पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं और यह एक कुख्यात बदमाश है. पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए चालाकी से जाल बिछाया. पुलिस जब दीपक को पकड़ने पहुंची तो पुलिस वाले पहले से ही मास्क और ग्लव्स पहने हुए तैयार थे. इस बार बदमाश ज्यादा देर तक बदबू के सहारे बच नहीं पाया और पुलिस के हाथों हवालात में डाल दिया गया.
पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल, और धरा गया घिनौना बदमाश
सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ यूजर्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी. आपको बता दें कि दीपक एक कुख्यात और बड़ा चाकूबाज है. सदर बाजार में चाकूबाजी करना और मोबाइल चोरी करना उसका पुराना काम है. दीपक को चाकू से इतना प्यार है कि वह हमेशा इसे अपने पास रखता है. इतना ही नहीं, दीपक चाकू को हमेशा अपना लकी चार्म भी मानता है. यूजर्स अब इस शौच वाले बदमाश को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..बड़ा गंदा बदमाश है.
एक और यूजर ने लिखा...भाई हर बार कैसे कर पाता था, जरूरी तो नहीं है जब करो तब ही हो जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दिल्ली पुलिस को सैल्यूट है जो इस घिनौने अपराधी को धर दबोचा.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल