Delhi Police Viral Video: इन दिनों शहरों से लेकर गांव तक चोरी और डकैती की कई घटनाएं रोजाना सामने आती रहती हैं. जिसे देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर और बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं और उनमें पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई पुलिस प्रशासन की सराहना करते देखे गए हैं. वीडियो में एक ​कांस्टेबल ने अपनी जान दांव पर लगाकर एक स्नैचर को पकड़ते देखा जा रहा है.

सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें एक पुलिस ​कांस्टेबल को देखा जा रहा है. जो की बाइक पर इलाके में गश्त देते नजर आ रहा है. इसी दौरान कुछ ऐसा होता है कि वह तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए एक स्नैचर को पकड़ लेता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ​कांस्टेबल अपनी जान को जोखिम में डाल कर उस स्नैचर को गिरफ्तार करता है.

जान जोखिम में डाल स्नैचर को पकड़ा

वायरल हो रही इस वीडियो को दिल्ली पुलिस के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे शेयर करते हुए जानकारी दी गई है कि वीडियो में दिख रहा पुलिस ​कांस्टेबल का नाम सत्येंद्र है. जो की शाहबाद डेरी थाने में तैनात हैं और उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना ही एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जिसके कारण दिल्ली पुलिस ने 11 मामले सुलझाए लिए हैं.

यूजर्स ने की पुलिस की सराहना

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स लगातार दिल्ली पुलिस की सराहना कर रहे हैं दिल्ली पुलिस के शेयर किए गए वीडियो को खबर लिखे जाने तक 88 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं कई यूजर ने कमेंट करते हुए इसे दिल्ली पुलिस का बेहतरीन कार्य बताया है. वहीं कई अन्य यूजर ने उम्मीद जताई है कि अब उनके इलाकों में बदमाशों का सक्रिय होना कम होगा.

यह भी पढ़ेंः Video: स्कूल ड्रेस में भजन गाती दिखी छोटी सी बच्ची