Delhi Metro Viral Video: दिल्ली में मेट्रो को इस उद्देश्य से लाया गया था ताकि इससे लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी. साथ ही लोगों के समय की बचत करना इसका मुख्य उद्देश्य था. बीते कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो की अलग पहचान बनती जा रही है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इन दिनों दिल्ली मेट्रो से कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने अश्लील बताया है. अब एक बार फिर दिल्ली मेट्रो के अंदर से अजीबोगरीब स्टंट करने का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

दिल्ली मेट्रो में अजीबोगरीब हरकत VIDEO

बीते कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. पहले किस करने का और फिर पोल डांस के ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिस वजह से दिल्ली मेट्रो को खूब ट्रोल किया गया. इसे लेकर डीएमआरसी के द्वारा गाइडलाइन भी जारी किया गया फिर भी इस तरह के वीडियो आने बंद नहीं हुए. इस वीडियो में एक शख्स मेट्रो के अंदर घुसकर अपने शरीर को उल्टा कर पक्षियों की तरह दोनों हाथ फैलाने लगाता है. इसके बाद जैसे ही मेट्रो ट्रेन का गेट बंद होने वाला होता है वह तुरंत अपना सिर ठीक करता है.

यूजर्स कर रहे कमेंट

वह शख्स इतने पर ही नहीं रुकता है. मेट्रो का गेट बंद होने के बाद भी वह अजीबोगरीब हरकत करता रहता है, जिससे वहां मौजूद यात्री असहज महसूस करने लगे. वह शख्स मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल पर होता है और किसी को अपना स्टंट दिखा रहा होता है. इस दौरान वह यात्रियों के बीच जाकर डांस करता है और गोल-गोल नाचने लगता है.

उस शख्स की हरकत देखकर कुछ लोग उसका वीडियो रिकॉर्ड करने लगे. इस वीडियो पर कई यूजर्स कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा 'धक्के मार कर बाहर निकालो'. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि लगता है अंकल ने कुछ ज्यादा ही पी लिया.

ये भी पढ़ें: Viral Video: ट्रक से पहुंचे चोर ATM लेकर हुए फरार, लेकिन रास्ते में हो गया कांड... सड़क पर छोड़कर भागना पड़ा