Delhi Couple Viral Video: सोशल मीडिया पर कपल के वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपल नोएडा के पॉपुलर वेद वन पार्क में रोमांस करते नजर आ रहा है. कपल की हरकत से लोग काफी नाराज नजर आ रहे हैं और नोएडा पुलिस ने कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इससे पहले भी इस कपल का वीडियो वायरल हो चुका है. कपल को दिल्ली मेट्रो में सबके सामने रोमांस करते देखा गया है. उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल नोएडा में नए बने वैदिक पार्क में सबके सामने रोमांस कर रहा है. लड़की की हरकत देख लोग काफी नाराज हो रहे हैं. इस पेज को @TheSquind नाम के ट्विटर (X) पेज ने शेयर किया है. 25 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यूजर ने लिखा है कि वैदिक पार्क जैसी जगह पर ऐसी हरकत उचित नहीं है. इंस्टाग्राम रील बनाने वाले लोगों इन जगहों पर ऐसी हरकत नहीं करनी है. इसके साथ ही यूजर ने नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करने की मांग भी की है.
इंटरनेट पर फूटा लोगों का गुस्सा
वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'यह है वन वेद पार्क, नोएडा जिसे सप्तऋषि थीम पर बना होने के कारण वैदिक पार्क भी कहा जाता है. इंस्टा रीलर्स इसे हर तरह की अश्लीलता के साथ क्रिंग हब में बदल रहे हैं. इस पार्क की पवित्रता बनाए रखने के लिए @noidapolice को यहां कम से कम एक कांस्टेबल रखना चाहिए.' एक और यूजर ने लिखा, 'इन दोनों को अभी गिरफ्तार कर लेना चाहिए.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'गाना भी छपरी, कपड़े भी छपरी, हेयर स्टाइल भी छपरी. कैसे समझायेंगे?'
ये भी पढ़ें-