Shocking Viral Video: आए दिन तेजी से बढ़ रही इंसानी आबादी के कारण जहां एक ओर शहरों का विकास होते देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर इसका असर सीधे जंगलों और वहां रहने वाले जानवरों पर पड़ता है. इंसानी आबादी के बढ़ने के कारण रहने के लिए आवास बनाए जाने के कारण जंगलों की सीमा घटती जा रही है. जिसके कारण अक्सर जंगली जानवरों का सामना इंसानों से हो रहा है.

हाल ही के दिनों में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें खाने की तलाश में जंगलों की खाक छानते हुए जंगली जानवर इंसानी बस्ती के ज्यादा करीब आ जाते हैं. जिसके कारण कई बार जानवरों का रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाना पड़ जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वाक्या तब हुआ जब एक सांभर हिरण एक घर में घुस गया. जिसके बाद यह पूरे इलाके में कौतुहल का विषय बन गया.

वायरल हो रही तस्वीर और वीडियो को आईएफएस अधिकारी गोरव शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें एक सांभर हिरण को एक घर के लिविंग रूम के अंदर खड़े देखा जा सकता है. इसके साथ किए गए वीडियो में वन विभाग की टीम को सांभर हिरण का रेस्क्यू करते देखा जा सकता है. वीडियो और तस्वीर शेयर करने के साथ ही जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह हिरण मध्य प्रदेश में कटनी के विजयरावगढ़ में एक घर के अंदर जा घुसा था.

फिलहाल वायरल हो रही रेस्क्यू वीडियो में कुछ लोगों को हिरण को घर से बाहर निकाल कर जाल में पकड़ते देखा जा सकता है. इसके साथ ही दूसरी वीडियो में रेस्क्यू किए जाने के दौरान उमड़ी लोगों की भीड़ देख हर कोई दंग रह गया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 22 हजार से ज्यादा व्यूज और 200 से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं, वहीं यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि इंसानी बस्तियों के इस तरह से बढ़ने के कारण जंगली जानवरों के हमले आम बात हो गई है.

यह भी पढ़ेंः Viral Video: दोस्त के जन्मदिन पर युवक से हुई छोटी सी चूक,