Retirement Party Viral Video: इंटरनेट पर वायरल होने वाले कुछ वीडियो जहां रोचक और मनोरंजक होते हैं. वहीं कुछ वीडियो काफी इमोशनल होते हैं, जो यूजर्स से जुड़ाव रखते हैं. हाल ही के दिनों में ऐसे कुछ वीडियो सामने आए हैं. जिनका यूजर्स से इमोशनल जुड़ाव बढ़ा है, जिसके कारण वह तेजी से वायरल होते नजर आए. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी देखा जा रहा है. जिसमें एक परिवार को खास अंदाज में बुजुर्ग शख्स को उनके रिटायरमेंट पर सरप्राइज देते देखा जा रहा है.

अक्सर देखा गया है कि किसी भी शख्स के परिवार वाले उसके रिटायरमेंट को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. जिसके लिए कुछ लोग सरप्राइज पार्टी भी प्लान करते हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स की सभी बेटियों को शादी के लंबे समय बाद पिता के रिटायरमेंट पर एक साथ एक जगह पर देखा गया. अपने रिटायरमेंट के दिन अपनी सभी बेटियों को साथ देख शख्स काफी इमोशनल हो गया.

बेटियों ने दिया पिता को सरप्राइज

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर goodnews_movement पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में पहले तो चार महिलाओं को दिखाया जाता है. जिसमें तीन महिलाएं उस बुजुर्ग शख्स की बेटियां हैं और फिर बुजुर्ग शख्स अपने घर की ओर आते नजर आ रहा है. जिसके बाद सीढ़ियां चढ़ते हुए वह अपनी सभी बेटियों को लंबे समय बाद एक साथ अपने घर पर देख काफी इमोशनल हो जाता है, जिस दौरान उसकी आंखों में आंसू भी आ जाते हैं. जिसके कारण सभी बेटियां आगे आकर पिता को गले लगा कर संभालती हैं.

वीडियो को मिले 17 लाख व्यूज

फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो सभी को काफी पसंद आ रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख 29 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और 1.7 मिलियन तकरीबन 17 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे देख लिया है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'दुनिया को ऐसे पिता की जरूरत है. रिटायरमेंट की बधाई!!'. एक अन्य ने कमेंट कर लिखा कि उसे उसके पिता की याद आ गई.

यह भी पढ़ेंः महिला ने माथे पर बनवाया पति के नाम का टैटू, वीडियो को मिले 12 मिलियन व्यूज