Trending Twitter Video: ऐसा कहा जाता है कि बेटियां बहुत नसीब वालों के घर में ही जन्म लेती है. हर पिता की किस्मत में बेटी का प्यार नहीं होता है, लेकिन जिसके जीवन में लक्ष्मी जैसी बेटी हो उसकी किस्मत चमक उठती है. ऐसी ही एक प्यारी बेटी का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें इस नन्ही सी जान को अपने पिता पर अपना पूरा प्यार और देखभाल बरसाते हुए देखा गया है.
नन्ही बच्ची का ये दिलचस्प वीडियो आपका दिल जीत लेगा. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा किया गया है. बच्ची के वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि, 'ऐसी होती हैं बेटियां... प्यार त्याग तपस्या की देवी होती हैं बेटियां... जय मां भारती जय मां भगवती जय श्री राम जी की." ऐसा माना जाता है कि बेटियां अपने पापा के सबसे ज्यादा करीब होती हैं और पिता का लगाव भी अपनी बेटियों की तरफ सबसे ज्यादा होता है. इस नाटकीय वीडियो को देखने के बाद आप भी पिता बेटी के इस अनमोल रिश्ते को सलाम करेंगे.
वीडियो देखिए:
पिता की सेवा करते दिखी बच्ची
इस छोटे से वीडियो में आपने देखा कि एक नन्ही सी बच्ची अपने पिता की सेवा कर रही है. जब उसका पिता काम से लौटता है तो बच्ची दौड़कर बाहर आती है और उनके हाथ धुलाने लगती है. इतना ही नहीं ये बच्ची उनके बैठने के लिए चटाई बिछाती है और खाना लाकर भी देती है. वीडियो में फिर बच्ची को पिता की गोद में बैठकर साथ में खाना खाते हुए देखा जा सकता है. अगर आप एक बेटी के पिता होंगे तो यह वीडियो देखने के बाद आप जरूर इमोशनल हो गए होंगे.
पिता और बेटी के अनमोल रिश्ते को दिखाने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और इसे धड़ल्ले से दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर रहे हैं. यही वजह है कि ये वीडियो इंटरनेट पर हर तरफ छा गया है.
ये भी पढ़ें:
गाड़ी को आते देख, छोटी सी बच्ची ने बच्चों को इस तरह एक्सीडेंट से बचाया!