Wild Animal Attack Video: सोशल मीडिया की हैरान करने वाली दुनिया में कभी-कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि आंखें फटी रह जाती हैं. यकीन नहीं होता है कि ऐसा भी सचमुच हो सकता है. कल्पना कीजिए की आप सुबह उठकर किचन में चाय बनाने पहुंचते हैं और वहां पहुंचते ही आपको खतरनाक सांप नजर आ जाए? यकीनन ऐसा दृश्य देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे. वो किचन में सांप देखकर तुरंत दूर भाग जाएगा. इस समय एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है.

किचन में छिप गया सांप

वीडियो एक ऐसे ही खतरनाक सांप से जुड़ा है जो चुपके से किचन में आकर बैठ गया. देखा जा सकता है कि किचन में घुसते ही सांप ने तोड़फोड़ मचा दी. बर्तन यहां वहां फेंक दिए और सिंक भी खराब कर दिया. इधर सुबह घर का मालिक जैसे ही किचन में चाय बनाने के लिए पहुंचा उसके होश उड़ गए. क्योंकि अंदर अलमारी के ऊपर विशालकाय सांप छिपकर बैठा था. देख सकते हैं कि सांप ऐसे बैठा है कि मानो उसका ही घर हो. 

मालूम होता है कि सांप देखते ही शख्स ने मदद के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया. इधर जैसे ही रेस्क्यू टीम सांप को लेने के पहुंची वो और भी ज्यादा उग्र हो गया. इसमें शख्स उसे लेने के लिए जैसे ही करीब पहुंचा तो सांप ने रॉकेट की रफ्तार से हमला कर दिया. हमला इतना खतरनाक था कि खुद सांप भी नीचे गिर पड़ा. हालांकि बाद में किसी तरह उसे घर से बाहर ले जाया गया और तब जाकर मालिक की जान में जाई आई.

देखिए हैरान करने वाला वीडियो

वीडियो इंस्टाग्राम पर snake._.world नाम के पेज से भी शेयर किया गया है. ये अभी तक हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ये भी देखें- Video: जब चीते ने कर दिया एक बड़े से मगरमच्छ का शिकार, हिला देगा आगे का नजारा