Dangerous Car Stunt: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. वायरल वीडियोज़ (Viral Videos) में एक बड़ा सेगमेंट स्टंट वीडियोज़ का भी है. बाइक और कार स्टंट (Bike and Car Stunt) के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं. कई बार तो ये स्टंट इतने खतरनाक होते हैं कि इससे लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती है, लेकिन फिर भी स्टंट करने वाले कहां बाज आते हैं.


इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा  है. यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आप दांतों तले उंगली चबा लेंगे. वाकई में ऐसा स्टंट वीडियो (Stunt Videos) शायद ही आपने पहले कभी देखा हो. चलिए आप वायरल हो रहे वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.






सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक शख्स को दो गाड़ियों के साथ स्टंट करते देखेंगे. दरअसल, एक नीले रंग की गाड़ी को ऊंचाई पर पत्थरों के सहारे खड़ा किया गया है. वीडियो को देखकर लगता है कि इसकी ऊंचाई 5 से 6 फीट की होगी.


जान ले सकते हैं ऐसे स्टंट


आप वीडियो में देखेंगे कि पत्थरों के ऊपर खड़ी कार के गेट खोल दिए गए हैं. वहीं अब सामने से एक लाल रंग की गाड़ी फर्राटा भरते आती है. उस गाड़ी की छत पर एक शख्स लेता होता है. लाल रंग की ये कार नीले रंग की कार को नीचे से क्रॉस करती है और शख्स नीले रंग की कार के अंदर से निकल जाता है. 


वायरल हुआ वीडियो


ऐसे खतरनाक स्टंट सच में जानलेवा साबित हो सकते हैं. हमारी आपसे यही अपील है कि ऐसे स्टंट बिल्कुल भी ट्राई ना करें. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर ryanhollins नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर यूजर ने लिखा है- 'क्या ये खतरनाक है?' अभी तक इस वीडियो को कई मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. 5 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.


ये भी पढ़ें- Lockdown में केरल के शख्स ने खुद बनाया प्लेन, अब परिवार के साथ कर रहा यूरोप की यात्रा


ये भी पढ़ें- Trending: शख्स ने Google में नौकरी के लिए 39 बार किया आवेदन, हमेशा रिजेक्ट होने के बाद अब मिली नौकरी