Viral Slap Video: सोशल मीडिया पर आपको डांस के तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई देते हैं. लोग अजीबोगरीब तरह से डांस करके इंटरनेट पर वीडियो डाल देते हैं. लेकिन आजकल डांस करते-करते लोगों के बीच माहौल गरमागरमी का हो जाता है. और यह गरमागरमा कभी-कभार इतनी बढ़ जाती है कि यह लड़ाई में तब्दील हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दो लड़के डांस करने के दौरान एक दूसरे पर झपट पड़े. और झन्नाटेदार चांटे जड़ दिए. सोशल नीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

डांस कंपटीशन बन गया थप्पड़ कंपटीशन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इस वीडियो में लोगों का एक हुजूम दिखाई दे रहा है. जिसमें वह डांस करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो के  बैकग्राउंड में म्यूजिक चल रहा है. तभी एक लड़का पूरे हॉल का चक्कर लगाता है. और एक लड़के को घूरते हुए निकलता है. लड़का उसके पीठ पर हाथ रख देता है. इसके थोड़ी देर बाद वह  सामने वाली जगह जाकर डांस की कुछ मूव्स दिखता है.फिर वह लड़का उस लड़के के पास आकर जंप मार के उस पर चढ़ जाता है. इसके बाद वह उसे एक झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ देता है. और वापस चला जाता है. इसके बाद वह लड़का हाथों के इशारों से पूछता है कि तुमने मुझे थप्पड़ क्यों मारा.  थप्पड़ मारने वाला लड़का पीछे जाता है. जैसे ही लोग बीच बचाव करने आते हैं. इतने में दूसरा लड़का अपने थप्पड़ का बदला है उस लड़के को थप्पड़ जड़कर ही लेता है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

 

लोग ले रहे हैं मजे

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. काफी लोग इस वीडियो को अपनी अपनी प्रक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'ये गलत है युवा मित्रों को समझना होगा कि...' एक और यूजर में कमेंट करते हुए लिखा है ' थप्पड़ मार देता हूं कूल लगूंगा.' एक और यूजर में कमेंट किया ' डांस बैटल या स्लैप बैटल.'

यह भी पढ़ें: बाॅयफ्रेंड के साथ घर छोड़ के भाग रही थी लड़की, भाई ने बस स्टॉप पर दोनों को पकड़ लिया, फिर इसके बाद जो हुआ....