Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाले स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक साइकिल को एक पहिए पर दौड़ा रहा है और एक व्यस्त सड़क पर स्टंट कर रहा है. वीडियो में देखा गया है कि सड़क पर लगातार गाड़ियों का आना-जाना चल रहा है. उसके बावजूद भी युवक सड़क पर साइकिल को एक पहिए पर चलाकर स्टंट करके दिखा रहा है, लेकिन उसे क्या पता था कि ये स्टंट उसके लिए कितना खतरनाक साबित होने वाला है.

युवक बुरी तरह कार से टकरा गया

हालांकि ये घटना कहां की है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है कि साइकिलिस्ट एक व्यस्त सड़क पर स्टंट कर रहा है. वह सड़क के बाएं हिस्से पर है, जहां एक कार उसके बगल से गुजर रही है. अचानक साइकिल सवार युवक का बैलेंस बिगड़ता है और अगले ही पल वह कार से टकरा जाता है, जिससे वह और साइकिल दोनों सड़क पर गिर जाते हैं. हादसा बेहद ही खतरनाक था. इस हादसे को पीछे से आ रही एक कार में बैठे लोग रिकॉर्ड कर रहे थे.

लोगों ने युवक की लापरवाही पर सवाल उठाए

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी है. कुछ यूजर्स ने कहा कि इसने साइकिल सवार युवक की गलती है और कुछ ने उसकी लापरवाही पर सवाल उठाए.  लोगों ने यह भी कहा कि ऐसी व्यस्त रोड़ पर स्टंट करना बिल्कुल गलत है. कई लोगों ने इस प्रकार के स्टंट पर रोक लगाने की भी मांग की है. ऐसे स्टंट करना न सिर्फ खुद के लिए जानलेवा है , बल्कि ये दूसरों की जान को भी खतरे में डाल सकता है. इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और स्टंट की समस्या को उजागर किया है.