Viral Video: आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी, 'जैसी करनी वैसी भरनी.' ये सिर्फ कहावत नहीं है, ऐसा बहुत बार देखने को भी मिल जाता है. कुछ लोग जब दूसरों के साथ बुरा व्यवहार करते हैं, तो उनको उसी दौरान अपने कर्मों का फिल मिलता है और उस दौरान हम इसी कहावत का इस्तेमाल करते हैं.
अब हम इस कहावत के बारे में इतनी बात क्यों कर रहे हैं. चलिए शुरू से आपको पूरा मामला समझाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप एक साइकिल सवार शख्स को बेवजह ही एक कार पर थूकते हुए देख सकते हैं.
अब कार चाहे किसी की भी हो कोई इस तरह की हरकत करेगा तो किसी को भी गुस्सा आना लाजमी है. आप वायरल वीडियो (Viral Video) में देखेंगे कि साइकिल सवार शख्स बिंदास थूक कर निकल जाता है, लेकिन अगले ही पल उसको अपने कर्मों की सज़ा भी मिल जाती है.
जैसे को तैसा..!
वीडियो में आप देखेंगे कि कार के आगे कुछ ही दूरी पर एक शख्स पानी भरी बाल्टी लिए खड़ा होता है और वो साइकिल सवार शख्स पर पूरा पानी गिरा देता है और कार पर थूकने का बदला लेता है. अब शायद साइकिल सवार शख्स को अपनी गलती का एहसास हो गया होगा.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Instant Karma नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 23 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 2.39 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. 7,600 से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'किसी की गाड़ी पर ऐसे थूकना बहुत गलत है. शख्स ने पानी गिराकर बिल्कुल सही किया.'
ये भी पढ़ें- Shocking: अमेरिका में सड़क पर हुई सिंगल इंजन प्लेन की क्रैश लैंडिंग, सामने आया वीडियो
ये भी पढ़ें- Shocking Video: खूंखार मगरमच्छ के बाड़े के अंदर घुस गया शख्स, उसके बाद जो हुआ वो आप खुद देखें