Viral Video Of  Cute Little Girl: अपनी मासूमियत और क्यूट अंदाज से बच्चे अक्सर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसे देखकर हंसी भी आती है. उन पर प्यार लुटाने का मन भी करता है और न चाहते हुए भी आंखों में आंसू छलक जाते हैं. एक नन्हीं सी बच्ची का ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. जो अपनी तोतली जुबान में अपनी मम्मी पर ही नाराज हो जाती है. नानी की खातिर ये बच्ची अपनी मम्मी से ही लड़ पड़ती है. मम्मी से लड़ते हुए उन्हें सॉरी कहने का हुक्म भी सुनाती है. लेकिन मम्मी भी जिद पर अड़ जाती हैं और अपनी प्यारी बिटिया की बात नहीं मानती. इसके बाद जो ये प्यारी सी बच्ची करती है वो देखकर आपका भी अपना दिल इस बच्ची पर वार देंगे.
 
इसलिए हुई मम्मी से बहस
इस क्यूट बच्ची का वीडियो शेयर किया है टिनी टॉट अमायरा नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. जिसमें अमु नाम की ये छोटी सी बच्ची अपनी नानी की खातिर मां से उलझ पड़ी है. बच्ची अपनी मम्मी से कहती है कि आप बदमाश हो गई हो. इस पर मां का जवाब होता है कि मैंने तो सिर्फ ये कहा कि नानी ग्वालियर जाएगी. बस यही बात नन्हीं अमु को पसंद नहीं आती. जो इस जिद पर अड़ जाती है कि नानी ग्वालियर नहीं जाएगी. इस पर मम्मी फिर कहती हैं कि नानी बिलकुल नहीं जाएंगी ग्वालियर. बस मां की ये बात अमु का गुस्सा बढ़ा देती है. और अमु मां को नानी से सॉरी कहने और किस्सी देने के लिए कहती है. मां फिर मना करती है तो अमु खुद ही नानी को गले लगा कर किसी देती है और कहती है मैं आपका ध्यान रखुंगा.
 

 
छलक उठे आंसू 
वैसे तो ये वीडियो प्यार भरा है लेकिन इसे देखने के बाद आंखों के कोरों का भीगना लाजमी ही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में भी इमोशनल अलर्ट लिखा गया है. एक बच्ची का अपनी नानी के लिए ये प्यार और केयर देखकर सबके जज्बात ही उसके लिए उमड़ पड़ते हैं. शायद यही वजह है कि वीडियो एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.