Cute Viral Video of Dog: क्रिसमस के त्योहार (Christmas Season) में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में हर कोई इसकी तैयारी में जुटा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर क्रिसमस (Christmas) से पहले एक बेहद प्यारा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें प्यारा कुत्ता नजर आ रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नाव में एक कुत्ता और उसका मालिक बैठे है. दोनों वीडियो में फर कोट (Fur Coat) पहने दिखाई दे रहे हैं. दोनों नाव की सवारी कर आसपास की खूबसूरती का मजा ले रहे हैं.


वीडियो (Viral Video on social Media) में कुत्ता बड़े शानदार ढंग से बैठा नेचर की खूबसूरती का मजा ले रहा है. कुत्ते के बगल में एक बेहद प्यारा लालटेन रखा हुआ है. इसके थोड़ी देर बाद हम देख सकते हैं कि मालिक नीचे की तरफ झुक जाता है ताकि झील के ऊपर पेड़ की टहनियों से उसे चोट न लगे. इसके बाद वह अपनी सारी ताकत नाव चलाने में लगा देता है. लगातार हो रही बर्फबारी माहौल को बेहद खूबसूरत बना देती है.


ये भी पढ़ें: Viral News: मार्केट में अब आया लाखों रुपये का स्वेटर, कीमत इतनी की खरीद सकते हैं एक फ्लैट


देखें वीडियो-






 


आपको बता दें कि इस बेहद क्यूट वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर फ़्रिट्ज़ और डोनीब्रुक नाम के एक पेज ने शेयर किया है. यह वीडियो क्रिसमस के सीजन के सबसे प्यारे वीडियोज में से एक है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इंसान और कुत्ता दोनों पर बर्फ की मोटी चादर जमी हुई है. इस बेहद खास वीडियो को 2.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Watch: मां के मेकओवर को देख बच्चे ने दिया बेहद क्यूट रिएक्शन, आपका भी दिल जीत लेगा ये Viral Video