Thirsty Crow Viral Video: प्यासे कौवे (Crow) के कहानी हम सभी ने अपने बचपन में जरूर ही पढ़ी होगी. जिसने प्यास लगने पर अपना दिमाग लगाया और घड़े में रखे हुए पानी (Water) को कंकड़ डाल कर ऊपर तक कर लिया. जिसे पीकर उसने अपनी प्यास बुझा ली थी. फिलहाल इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक प्यासे कौवे को पानी पीने के लिए दिमाग लड़ाते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक प्रयोग को करते देखा जा रहा है. जिसे कौवा ने पूरी तरह बिगाड़ दिया है. दरअसल वीडियो में एक कौवे को पानी से आधी भरी बोतल के पास खड़ा देखा जा रहा है. जिसके पास कुछ कंकड़ रखे हुए हैं. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद कौवा उन कंकड़ को बोतल में डाल पानी पी जाएगा.
फिलहाल वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं होता है. कौवा कंकड़ को उठा कर बोतल में डालने के बजाए बोतल को गिरा देता है. जिससे सारा पानी गिर कर बेकार हो जाता है. इस दौरान कौवा पानी पीने की कोशिश करता है लेकिन उसमें वह असफल ही रहता है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अभिनंदन शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जो की तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कौवा ओवर स्मार्ट बनने के कारण पानी की बोतल को गिरा देता है, जिस वजह से उसे पानी की एक बूंद भी पीने को नहीं मिल पाती है.
इसे भी पढ़ेंः Video: बाइक के मीटर में सांप को देख उड़े शख्स के होश,