कुदरत के खेल का कोई रिटेक नहीं होता. जो कल तक शिकारी था, वो अगले ही पल खुद शिकार बन जाता है, यही जंगल का असली नियम है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही रोमांचक और हैरतअंगेज वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक विशालकाय अजगर नदी किनारे एक चट्टान पर पक्षी को पकड़कर बैठा है, उसे खाने की तैयारी कर रहा है. लेकिन तभी आता है कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट. पानी में छिपा बैठा मगरमच्छ अचानक घात लगाकर बाहर निकलता है और उसी अजगर को अपने मुंह में दबोचकर पानी में खींच लेता है. पल भर में दृश्य बदल जाता है और शिकारी खुद शिकारी का शिकार बन जाता है. वीडियो को देखकर आपकी भी रूह कांप उठेगी.
मगरमच्छ ने दबोचा आदमखोर दरिंदा
वीडियो की शुरुआत होती है नदी किनारे की एक बड़ी चट्टान से, जहां एक भारी-भरकम अजगर एक पक्षी को अपने मुंह में पकड़े बैठा है. वो पूरी शांति से अपने शिकार को निगलने की तैयारी कर रहा होता है. पक्षी की फड़फड़ाहट थम चुकी है और अजगर को लग रहा है कि अब दावत की घड़ी आ गई है. लेकिन जैसे ही कैमरा थोड़ा नीचे पानी की सतह पर फोकस करता है, वहां दिखाई देता है एक मगरमच्छ.
शांत, सधा हुआ और पूरी तरह से शिकार के मूड में. अगले ही पल, बिना किसी चेतावनी के मगरमच्छ बिजली की रफ्तार से ऊपर आता है और अजगर को पूरे शरीर समेत अपने जबड़े में जकड़ लेता है. अजगर कुछ समझ पाता, इससे पहले ही मगरमच्छ उसे खींचकर पानी के अंदर ले जाता है और पूरी कहानी उलट जाती है. जिसने दूसरे को खाना चाहा, वही खुद खा लिया गया.
यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म में असली हीरो! सरेआम मनचले को यूं सिखाया बच्चे ने सबक, यूजर्स करने लगे तारीफ- देखें वीडियो
कांप उठे यूजर्स
वीडियो को Rajput Raj नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...शिकारी खुद शिकार हो गया. एक और यूजर ने लिखा...हर बाप का एक बाप होता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दावत उड़ाने निकला था, निवाला बन गया.
यह भी पढ़ें: इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो