आपने आजतक आईआईटी के बारे में केवल इसलिए सुना या पढ़ा होगा कि वह भारत में सर्वोच्च इंजीनियरिंग संस्थान होता है. वहां जाने के लिए आपको जेईई एडवांस जैसी कठिन परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है. लेकिन हाल ही में आईआईटी का मुंबई कैंपस किसी और वजह से भी चर्चा में है. क्योंकि यहां एक खूंखार मगरमच्छ केट वॉक करते हुए देखा गया है जिसके बाद कैंपस में हड़कंप मच गया और छात्रों की भीड़ लग गई. वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया, जिसके बाद यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
आईआईटी मुंबई के कैंपस में घुसा मगरमच्छ
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मगरमच्छ जमीन पर केट वॉक करता हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन यह कोई केट वॉक का फेशन शो नहीं है बल्कि आईआईटी मुंबई कैंपस है. जी हां, IIT मुंबई के कैंपस में बीते दिनों एक मोटा ताजा मगरमच्छ घुस आया जिसके बाद कैंपस में अफरा तफरी मच गई. मगरमच्छ को देखने के लिए कॉलेज के छात्र इकट्ठे हो गए और मगरमच्छ का वीडियो बनाने लगे. वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. घटना रविवार शाम 7 से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है.
झील से निकलकर पहुंचा था कैंपस में
यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा...मुंबई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पवई परिसर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब सड़क पर एक मगरमच्छ घूमता हुआ देखा गया. यह मगरमच्छ पद्मावती मंदिर, झील स्थल के पास की झील से भागकर आया था. दरअसल, पद्मावती झील में काफी मात्रा में मगरमच्छों का वास है. इससे पहले भी वहां कई बार मगरमच्छों की मूमेंट देखा जा चुका है.
यूजर्स बोले, एडमिशन लेने आया होगा
वीडियो को @sirajnoorani नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लगता है एडमिशन लेने आया है. एक और यूजर ने लिखा...भाई मैं नहीं जा पाया आईआईटी, ये मगरमच्छ एक झटके में पहुंच गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई उसे सांस लेने की जगह दो, या फिर रेस्क्यू कराकर वापस झील में छोड़ दो.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल