Trending MS Dhoni Video: हेलीकॉप्टर शॉट के लिए मशहूर, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में फैली हुई है. इस समय धोनी का एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसमें उन्हें सड़क किनारे अपने फैन की टी-शर्ट के पीछे ऑटोग्राफ देते हुए कैप्चर किया गया है. इस इंसीडेंट का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
अपने फेवरेट क्रिकेटर से ऑटोग्राफ पाने की चाह हर शख्स का सपना होता है. आजकल जहां लोग अपने पसंदीदा स्टार के साथ सेल्फी लेने में ज्यादा यकीन रखते हैं, वहीं एमएस धोनी को सड़क किनारे अपने एक फैन को ऑटोग्राफ देते हुए देखा गया है, वो भी किसी कागज या हाथ में नहीं, बल्कि उसकी टी शर्ट के पीछे. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का ऑटोग्राफ पाकर ये फैन बेहद खुश हुआ. हालांकि, ये वीडियो कहां का हैं, इसका अभी पता नहीं चल पाया है.
वीडियो देखिए:
धोनी की है बड़ी फैन फॉलोइंग
वीडियो को सबसे पहले धोनी के एक फैन अकाउंट- 'धोनी एंपायर' ने शेयर किया था. नेटिज़न्स कैप्टन कूल की उनके फ्रेंडली नेचर के लिए सराहना कर रहे हैं. धोनी की एक बड़ी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. यहां तक कि फीफा विश्व कप 2022 के एक मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर धोनी का पोस्टर भी देखा गया. भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत की सबसे पॉपुलर हस्तियों की लिस्ट में शुमार हैं. एमएस धोनी ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अभी भी उनके फैन उनकी एक झलक पाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं.
ये भी पढ़ें:
Video: दादी के गहने छीनकर भाग रहे थे बदमाश, फिर पोती ने ऐसे पकड़ा