कहते हैं शहर की गलियां अब पहले जैसी नहीं रहीं. ना सिर्फ इंसानों से, बल्कि जानवरों से भी खतरा मंडराने लगा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने फिर यही डर जगाया है. वीडियो में एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ गली में खड़ी थी, तभी वहां एक काले रंग की गाय आ धमकती है और बिना किसी उकसावे के महिला पर अचानक हमला कर देती है. जो नजारा कैमरे में कैद हुआ है, वो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. महिला की चीखें, कुत्ते की घबराहट और गाय की आक्रामकता सब कुछ ऐसा कि देखना भी मुश्किल लग रहा था. वीडियो देखकर आप भी कांप उठेंगे.
कुत्ता टहला रही महिला पर गाय ने किया हमला
वायरल वीडियो किसी शहरी मोहल्ले का लग रहा है, जहां एक महिला अपने पालतू कुत्ते को लेकर गली में टहल रही थी. तभी वहां एक काली गाय अचानक आ जाती है. पहले तो लगता है कि गाय सामान्य ढंग से गुजर जाएगी, लेकिन अगले ही पल वह महिला पर झपट पड़ती है. गाय महिला को जोर से धक्का देती है जिससे वह जमीन पर गिर जाती है. इसके बाद गाय अपनी सींगों से महिला पर एक के बाद एक कई वार करती है. महिला खुद को बचाने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन गाय का गुस्सा थमने का नाम नहीं लेता. इस बीच महिला का पालतू कुत्ता डर के मारे पास वाले घर में भाग जाता है. लोग चिल्लाते हैं, लेकिन गाय पर किसी की आवाज का कोई असर नहीं होता.
लोगों ने बचाई महिला की जान
वीडियो में साफ दिखता है कि गाय ने महिला को खासकर निशाना बनाया और हमला बहुत ही बर्बर था. गनीमत रही कि आसपास के लोग आखिर में किसी तरह डंडा लेकर दौड़े और गाय को वहां से भगाया. बताया जा रहा है कि महिला को चोटें आई है और उसे इलाज के लिए पास ही के अस्पताल ले जाया गया है. वीडियो देखकर अब यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
भड़क गए यूजर्स
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इन आवारा पशुओं का इलाज हो अच्छे से. एक और यूजर ने लिखा...इन्हें घरों में बांधकर क्यों नहीं रखते. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन्हें रोटीयां खिलाने का नतीजा है ये.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ