कोटा शहर के एक इलाके से सामने आया एक वीडियो एक बार फिर सिस्टम की लापरवाही और बिजली विभाग की बेपरवाही की पोल खोलता है. बरसात के मौसम में जब नालियां उफान पर होती हैं और गलियां पानी से लबालब होती हैं, तब अक्सर करंट फैलने की घटनाएं सामने आती हैं. लेकिन अफसोस इस बात का है कि इन घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया जाता. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गली में जलभराव है, और ऊपर से कोई चेतावनी बोर्ड या बैरिकेड्स तक नहीं लगाए गए हैं कि यहां करंट है. लोग इस बात से अंजान वहां से गुजर रहे हैं और अब बेजुबान जानवरों की जान जा रही है. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

पानी में दौड़ रहे करंट से चली गई गाय की जान

कोटा की गलियों में इन दिनों सिर्फ पढ़ाई की नहीं, खतरे की भी दहशत है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो दिल दहला देने वाला है. वीडियो में नजर आता है कि एक तंग गली पानी से लबालब भरी हुई है, लेकिन यहां सिर्फ पानी नहीं, बल्कि मौत भी बह रही है. क्योंकि इस पानी में करंट फैला हुआ है. जी हां, करंट. वही करंट जो किसी की भी जान ले सकता है. और इस बार इसकी चपेट में आई हैं बेजुबान गायें. वीडियो में दो गायें नजर आती हैं जो इस गली से गुजर रही होती हैं.

पहली गाय जैसे ही पानी में कदम रखती है, उसका शरीर थरथराने लगता है, मानो मौत ने उसके पांव छू लिए हों. लेकिन किस्मत से वो कूदती-फांदती किसी तरह वहां से निकल जाती है. लेकिन दूसरी गाय इतनी भाग्यशाली नहीं होती. जैसे ही वह उसी रास्ते से निकलती है, करंट उसे जकड़ लेता है और वह तड़पते हुए वहीं पानी में गिर जाती है. बताया जा रहा है कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सरकार पर साधा निशाना

सारी घटना गली में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें साफतौर पर दिख रहा है कि सफेद गाय पानी में ही तड़प तड़पकर अपनी जान दे देती है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखने के बाद यूजर्स काफी दुखी हैं और सिस्टम को घेर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि गली में करंट फैलने के बाद भी वहां सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं थे. कोई इंसान अगर वहां से निकलता तो एक अनमोल जान जा सकती थी.

यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को @1K_Nazar नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यहां के लोकल लोगों को गली बंद कर देनी चाहिए थी. एक और यूजर ने लिखा...अगर कोई इंसान वहां से निकलता तो क्या होता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....बेचारी गाय, मेरे तो आंसू आ गए.

यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल