Funny Wedding Gift: शादियों में आजकल कर कदम पर लोग मस्ती और मजाक में डूबे दिखाई देते हैं. ऐसे में जब न्यूली वेड दूल्हा और दुल्हन को तोहफा देने का समय आता है तो हर किसी के दिमाग में अलग की खुराफात चलती है. कुछ लोग सुर्खियां पाने के लिए एक से एक अजबी तोहफे देते हैं जैसी प्याज या किसी सब्जी के दाम आसमान छूते हैं तो वहीं देते हैं. ऐसा ही एक मजेदार किस्सा अब सामने आया है कि लेकिन शादी के इस तोहफे के बारे में आप सोच भी नहीं सकते और जब इसे दूल्हा दुल्हन ने खोला को तो कोई भी अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाया.
ये खबर मलेशिया की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि न्यूली वेड दूल्हा दुल्हन को ये तोहफा दुल्हन के चचेरे भाइयों ने दिया है. चचेरे भाइयों ने एक सिलेंडर को सफेद कपड़े में लपेट कर रखा था. वह उसे कंधे पर लेकर दुल्हन के पास स्टेज पहुंचे. ये देखकर हर कोई हैरान रह गया.
सब सोच में पड़ गए कि आखिर इस सफेद कपड़े में क्या है. लेकिन जैसे ही नवविवाहित जोड़े ने गिफ्ट पर से सफेद कपड़ा हटाया, तो उनकी हंसी छूट पड़ी. ये देखकर हर कोई जोर-जोर से हंसने लगा.
वीडियो की शुरुआत देखने के बाद कई लोगों को लगा कि वेडिंग में किसी की लाश लाई जा रही है. लेकिन जब आखिर में लोग जोर-जोर से हंसने लगे तब पता चला कि माजरा कुछ और है. सफेद कपड़ों के पीछे कोई लाश नहीं, बल्कि एक सिलेंडर था.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये वीडियो टिक टॉक पर खूब वायरल हो रहा लेकिन टिकटॉक भारत में बैन है इसके कारण ये वीडियो यहां प्ले नहीं पाता है.