Watch Flight Crash Viral video: विमान दुर्घटनाग्रस्त के कई सारे मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन विमान दुर्घटना होने का पूरा वीडियो बहुत काम आता है. इस वक़्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी समारोह के दौरान वहां पर विमान क्रैश हो जाता है. और कैसे कुछ ही समय में खुशी का माहौल चीख- पुकार में बदल जाता है.
पार्टी के दौरान प्लेन हुआ क्रैश
अमेरिका के मैक्सिको सिटी में एक कपल द्वारा अपने बच्चे के जन्म से पहले जेंडर रिवील समारोह का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में सेकड़ो लोग बच्चे का जेंडर जानने पहुंचे थे. इस समारोह में विमान को उड़ते हुए समारोह स्थल पल रंगो कि वर्षा करनी थी , परंतु उसी दौरान विमान दुर्घटना का शिकार हो जाता है. वीडियो में देख सकते है कि किस तरह से जब विमान कार्यक्रम स्थल पर ऊपर रंगों कि वर्षा करते हुए वहां पहुंचता है. तो वहां मौजूद लोग रंगों की बारिश देखकर खुश होते हैं.
लेकिन दूसरे ही पल चीखने चिल्लाने कि आवाज़ आने लगती है. दरअसल जैसे ही विमान कार्यक्रम स्थल के ऊपर उड़ान भर रहा होता है. तो उस विमान का एक साइड खराब हो जाता है और विमान कार्यक्रम स्थल से कुछ जगह दूर जाकर क्रैश हो जाता है. इस विमान दुर्घटना में पायलट की मौत हो जाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
लोगों ने खूब गुस्सा किया
बताया जा रहा है कि जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो पार्टी कर रहे लोग घटनास्थल पर नहीं गए. सोशल मीडिया X पर लोगों ने आक्रोश दिखाते हुए कहा कि विश्वास नहीं होता कि आज भी समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं. ये घटना सितंबर 2023 की बताई जा रही है. मृतक पायलट का नाम लुइस एंजेल लोपेज हेरास उम्र 38 वर्ष. ये पहली स्टंट करते हुए विमान दुर्घटना नहीं है. इससे पहले भी साल 2021 में भी एक विमान स्टंट करते हुए दुर्घटना का शिकार हो गया था.
यह भी पढ़ें: Video: यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहे ये राम भजन, करोड़ों में हैं व्यूज़, PM Modi ने भी की थी तारीफ