कभी-कभी रोमांस और तेज रफ्तार का तालमेल इतना जबरदस्त हो जाता है कि उसका नतीजा बेमेल निकल जाता है. इसका अंजाम ऐसा भी हो सकता है जिसकी उम्मीद हर कोई कर रहा होता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शहर की मुख्य सड़क पर बाइक चला रहा था. लेकिन कहानी में नया ट्विस्ट तब आया जब एक गली से अचानक एक स्कूटी सवार बिना किसी चेतावनी के उड़ा और उस लड़के की बाइक को अचानक एक झटका दे दिया. नतीजा क्या हुआ? प्यार की तेज रफ्तार बाइक अपने रास्ते पर न टिक सकी और कपल खुद ही जमीन पर आ गिरा. जी हां, दोनों बाइक पर गिरते हुए सड़क पर घिसते चले गए. यही तो है रोमांस और एडवेंचर का कॉम्बो.
तेज रफ्तार बाइक पर हुड़दंग मचाते कपल का हो गया पोपट!
शहर के मैन रोड पर ये कपल बाइक की तेज रफ्तार में फर्राटे भर रहा था, मानो कोई फिल्म का रोमांटिक सीन चल रहा हो. लड़के ने पूरी कोशिश की थी कि उसकी गर्लफ्रेंड को कुछ रोमांटिक और एडवेंचरस महसूस हो, लेकिन उसकी मस्ती में एक ‘कंट्रास्ट’ था, जो किसी ने भी नहीं सोचा था. अचानक, उनके पीछे एक शख्स बाइक से आकर उनका वीडियो रिकॉर्ड करने लगा. लगता है, यह वीडियो बनाने का शौक उसे उस वक्त बड़ा ही दिलचस्प लगा, जैसे पूरा शहर ही उनकी ‘हाई स्पीड’ रोमांस का हिस्सा बन चुका हो.
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब एक गली से अचानक एक स्कूटी सवार तेजी से निकलते हुए बाइक छपरीपना कर रहे कपल की बाइक के आगे आ गया और कपल सड़क पर ऐसे गिरा जैसे एक दूसरे के प्यार में गिरा हो. जी हां, ये राइड अब कपल को हमेशा याद रहेगी. मुहब्बत के जख्म छिलें या न छिलें, इनके घुटने जरूर छिल गए हैं.
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को @divya_gandotra नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...छपरियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा... सॉरी, लेकिन देखकर मजा आ गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...स्कूटी वाले ने मौज कर दी.