Trending Dance Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिसे देखकर लोग झूम उठते हैं. इनमें सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले वीडियो में डांस वीडियो की संख्या अधिक है. इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस छोटी सी क्लिप में फैमिली फंक्शन के दौरान एक उम्रदराज कपल को हिंदी फिल्म "जानी दुश्मन" के एक गाने डांस करते हुए दिखाया गया है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो (Instagram Video) को रूपेश नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में आप रूपेश के माता-पिता को बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए, अपने कुछ बेहतरीन मूव्स दिखाते हुए देख सकते हैं. पिता ने सूट पहन रखा है जबकि रूपेश की मां ने लहंगा पहन रखा है. ये दोनों स्टेज पर जमकर थिरक रहे हैं, जबकि इन दोनों के बिंदास डांस को आस-पास के लोग एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच कैमरा रूपेश की तरफ भी घूमता है और इस दौरान उन्हें झिझकते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो देखिए:
वायरल है पैरेंट्स का डांस वीडियो
हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो (Instagram Video) को पोस्ट किए जाने के बाद से इसे तीन लाख से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स देख चुके हैं. पैरेंट्स के इस दिलचस्प डांस वीडियो को 20,000 से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स भी मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, "आप बहुत भाग्यशाली हैं..आपके पास इतने प्यारे ऊर्जावान माता-पिता हैं." एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि, "उफ्फ अंकल आंटी को नजर ना लगे"
ये भी पढ़ें: टीचर ने ABCD बोलने के लिए कहा, बच्ची ने दिया ऐसा जवाब कि हंसने लगी पूरी क्लास...