Trending Video: कोरोना एक ऐसी बीमारी जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था. 2019 में आई इस बीमारी ने लाखों लोगों की जान ले ली थी. आज भी कोरोना के उस दौर को सोच कर रूह कांप जाती है. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन की भी अपनी ही यादें हैं. हाल ही में जनता कर्फ्यू को 4 साल पूरे हुए हैं. ऐसे में भारतीय नेता रामदास अठावले का वो वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें रामदास ने गो कोरोना गो का नारा दिया था. इस नारे को कई मीमर्स ने ट्रेंड भी करवाया.आइए आपको कोरोना की कुछ पुरानी मजेदार यादों से रूबरू करवाते हैं.


दरअसल, 22 मार्च 2024 को कोरोना में लगे जनता कर्फ्यू को 4 साल पूरे हो चुके हैं. कोरोना से मानसिक रूप से लड़ने के लिए भारत सरकार ने उस समय लोगों से अलग अलग तरह की क्रियाएं करने को कहा था. जिसमें से एक ताली थाली पीटना भी था. हालांकि इसका कोई असर कोरोना पर हुआ नहीं और कोरोना ने पूरे देश में खूब तबाही मचाई. ऐसे में कोरोना काल में एक नारा ' गो कोरोना गो' भी वजूद में आया. यह नारा भारत के केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने दिया था. अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो गो कोरोना गो का नारा लगाते नजर आ रहे हैं.


देखें वीडियो






वीडियो को @RVCJ_FB नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 66 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 4 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. लोग इस पर कमेंट्स भी करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बुरे समय की कुछ मजेदार यादें. एक और यूजर ने लिखा...गो कोरोना गो अगर नहीं बोलते तो शायद कोरोना चला जाता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...देश में मूर्ख लोगों की कमी नहीं है.


यह भी पढ़ें: Video: दोनों हाथ नहीं है, फिर भी मोटरसाइकिल चलाने महारत रखता है ये शख्स..देखें वीडियो