Desi Jugaad Viral Video: इन दिनों देश के कई राज्यों में गर्मी अपने चरम पर नजर आ रही है. जिसके कारण जहां कुछ लोगों को अपनी छुट्टियों में पहाड़ी राज्यों की सैर पर जाते देखा जा रहा है. वहीं कुछ लोगों को गर्मी से बचने की कोशिश करते देखा जा सकता है. इसी बीच एक ऑटो वाले ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसमें वह अपने ऑटो पर गर्मी से बचने का जुगाड़ फिट करते नजर आ रहा है.

दरअसल आए दिन हमें सोशल मीडिया पर ऐसे कई जुगाड़ू वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जो अक्सर कई यूजर्स को प्रभावित करते हैं. वहीं कुछ यूजर्स इन जुगाड़ को अपनाने की कोशिश भी करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सभी को हैरत में डालते देखा जा रहा है. जिसमें गर्मी से राहत पाने के लिए एक ऑटो के पीछे कूलर को बंधा हुआ देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.

ऑटो में लगाया कूलर

आमतौर पर गर्मी से बचने के लिए जहां बीते दिनों कुछ लोगों को अपनी कार पर गोबर का लेप लगाते, कुछ को अपने वाहन की छत पर घास उगाते देखा गया. वहीं इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में एक ऑटो ने सभी को हैरान कर दिया है. इंस्टाग्राम पर kabir_setia नाम की प्रोफाइल से शेयर किए गए इस वीडियो में एक ऑटो के पीछे कूलर को फिट किया हुआ देखा जा सकता है. जिसके कारण यात्रा के दौरान ड्राइवर और यात्री दोनों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज

फिलहाल शख्स का जुगाड़ सभी को काफी पसंद आ रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2 लाख 15 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और 2.7 मिलियन तकरीबन 27 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे देख लिया है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'इस ने तो एलपीजी के सारे ऑटो रिक्शा बंद करवा देने हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा 'बस इतना अमीर होना है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा 'बहुत बढिया, अपने लिए सब लगाते हैं. भाई ने पब्लिक के बारे में भी सोचा है.' तीसरे यूजर ने लिखा 'में गलत ऑटो वाले को पैसे दे रहा हूं.'

यह भी पढ़ेंः महिला ने माथे पर बनवाया पति के नाम का टैटू, वीडियो को मिले 12 मिलियन व्यूज