Student Bag Viral Video: बच्चों को स्कूल में शिक्षा दी जाती है. ताकि वह पढ़ लिखकर एक बेहतर इंसान बन सके. जा अपनी और देश की तरक्की कर सकें. बच्चों के बैग में किताबें होती हैं. पेंसिल होती है, पेन होती है, रबर होती है पढ़ाई लिखाई से जुड़ा तमाम समान होता है. लेकिन क्या आपने देखा है किसी बच्चे के बैग में चाकू-छुरी जैसी चीजें हैं. चाकू-छुरी तो कुछ भी नहीं है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जहां एक बच्चे का बैग जब खोला गया. तो स्कूल के टीचर समेत प्रिंसिपल तक हैरान रह गए. इस बच्चे के बैग के अंदर से जो-जो चीजें निकलीं. वह देखेंगे तो आप भी भौंचक्के रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो. 

बच्चे के स्कूल बैग में निकला कंडोम, चाकू और..

सोशल मीडिया पर आपको आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. जिन्हें देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों नासिक से वायरल हो रहा है. जहां एक छात्र के बैग की तलाशी ली गई. तो पूरा स्कूल प्रशासन हैरान रह गया. तलाशी के दौरान छात्रों के बैग से बहुत आपत्तिजनक चीजें निकलीं. जिनमें कंडोम, चाकू, चैन, लाइटर, ताश के पत्ते, और नकल पंच जैसी चीजें निकलीं. सोशल मीडिया पर बैग से मिली आपत्तिजनक चीजों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: बोरिस जॉनसन के पीछे पड़ गया शुतुरमुर्ग, पत्नी का शेयर किया वीडियो हुआ वायरल

अलग-अलग छात्रों से मिला सामान

स्कूल के उप-प्रधानाचार्य ने मीडिया से इस बारे में बात करते हुए कहा कि "निरीक्षण अभियान के दौरान बरामद की गई आपत्तिजनक चीजें एक साथ नहीं मिली हैं. बल्कि पिछले कई दिनों में अलग-अलग छात्रों के बैग में यह अलग-अलग चीजें मिली हैं. छात्रों में क्रिमिनल प्रवृत्ति न पनपे इसलिए स्कूल प्रशासन रोज छात्रों के बैग की जांच करते हैं."

यह भी पढ़ें: स्कूली बच्चों का रॉक एंड रोल! ड्रेस पहन लगाए ऐसे ठुमके कि दीवाने हो गए 10 करोड़ लोग

लोगों ने दी अपनी राय

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @Rajmajiofficial नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर में कमेंट करते हुए लिखा है "इससे यह चिंता बढ़ गई है कि अब से सभी स्कूलों को बैगों की रोजाना ढंग से जांच करनी होगी." एक और यूजर ने लिखा है "आजकल के बच्चों को क्या हो गया है."

यह भी पढ़ें: लप्पू सा सचिन कहा था, नामर्द थोड़ी कहा... सीमा हैदर की बेटी होने पर मिथिलेश भाभी ने दिया ये मजेदार जवाब