Trending News: सोशल मीडिया पर हर तरह के वीडियो की भरमार देखी जा सकती है. वहीं समय-समय पर ऐसे भी वीडियो देखने को मिलते रहते हैं जो काफी तेजी से वायरल होते हैं और अपने यूनिक आइडिया के कारण यह सोशल मीडिया के ट्रेंड का भी हिस्सा बनते हैं. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जो तेजी पसंद किया जा रहा है. 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की को अपने पैर से एक ही किक में बॉटल किक चैलेंज को पूरा करते देखा जा सकता है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर बॉटल फ्लिप चैलेंज काफी ट्रेंड कर रहा था. जिसके बाद अब बॉटल किक चैलेंज का नया अवतार काफी पसंद किया जा रहा है. 


यहां देखें वीडियोः



वीडियो को Alex Murphy नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. ओरिजनली यह एक टिकटॉक वीडियो है जिसे @almurph8 नाम की यूजर ने शेयर किया था. वहीं वीडियो में एक लड़की के सामने टेबल पर बीयर की दो बोतलों के बीच एक कार्ड को लगा देखा जा सकता है. जिसमें वह लड़की बीयर की बोतलों को गिराए बिना कार्ड को अपने पैर से हटाने की कोशिश करती देखी जा सकती है.


इसे भी पढ़ेंः Trending News: OMG! मेडिकल साइंस का कमाल, लकवाग्रस्त शख्स के दिमाग में लगाई चिप और दिमाग से ही लिखा ट्वीट


वीडियो की शुरुआत में लड़की दो बार उस कार्ड को हटाने का अटेंप्ट करती दिख रही हैं. जिसमें वह असफल रही, जिसके बाद वह अपने तीसरे अटेंप्ट में इसे करने में कामयाब हो जाती है. ऐसा होते ही वह खुशी से उछलने लगती हैं. फिलहाल यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को अबी तक 3 करोड़ 22 लाख व्यूज के अलावा 5 लाख लाइक मिल चुके हैं. वीडियो को देख यूजर्स काफी हैरान भी हो रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः Watch: परिवार ने अजनबी के लिए खरीदा लंच, बदले में मिला हैरान करने वाला गिफ्ट