Trending Video: अगर आप किसी कंपनी का हिस्सा हैं और वहां जॉब करते हैं, तो कंपनी का ये फर्ज बनता है कि वह आपको तनख्वाह के साथ साथ इज्जत भी बख्शे. लेकिन कई बार कंपनियों के क्रूर चेहरे सामने आने से लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े होते हैं. क्या इज्जत केवल अमीरजादों के लिए ही है. क्या उस कर्मचारी की कोई इज्जत नहीं जो मासिक तनख्वाह पर दिन रात मेहनत करके कंपनी को ऊंचाईयों पर पहुंचाता है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कंपनी के एक कर्मचारी को कुत्ता बनाकर ऑफिस में घुमाया जा रहा है. दावा है कि कर्मचारी ने कंपनी का तय टारगेट पूरा नहीं किया था.
टारगेट पूरा न करने पर मैनेजर ने कर्मचारी को बनाया कुत्ता!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कर्मचारी को मैनेजर ने कुत्ता बनाया हुआ है और उसके गले में पट्टा डालकर पूरे ऑफिस में घुमाया जा रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कर्मचारी ने कंपनी का टारगेट पूरा नहीं किया था जिसके बाद उसे इस तरह की अपमानजनक सजा दी गई. इस मामले में अगर मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पुलिस का कहना है कि कंपनी के पूर्व मैनेजर का कंपनी के मालिक के साथ विवाद था जिसके बाद उसने नए ट्रेनियों के साथ यह वीडियो शूट किया था. हालांकि वीडियो 4 महीने पुराना बताया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि यह कंपनी की ट्रेनिंग का हिस्सा है. जिस मैनेजर ने यह वीडियो शूट किया वह मैनेजर अब कंपनी छोड़ चुका है.
पुलिस ने शुरू की कार्यवाही
वीडियो में कुत्ता बने कर्मचारी के साथ साथ एक शख्स और चलता दिखाई दे रहा है जो चलते हुए उठक बैठक लगा रहा है. शख्स ने अपने दोनों कान पकड़े हुए हैं और वह एक कदम पर बैठता है और दूसरे कदम पर खड़ा हो जाता है. वीडियो वायरल होने पर केरल के लेबर डिपार्टमेंट ने वर्क प्लेस पर कर्मचारियों के कथित उत्पीड़न की जांच के आदेश दिए हैं और मामले की रिपोर्ट मांगी है. पुलिस ने इस मामले में पूर्व मैनेजर को जिम्मेदार ठहराया है.
यह भी पढ़ें: अरे भाई रुक जा...दुल्हन को विदा कर घर ला रहा था दूल्हा, कार में ही हो गया शुरू; वीडियो वायरल
यूजर्स ने खींची टांग
वीडियो को thetrendingindian नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह उस राज्य की हालत है जहां लिटरेसी रेट सबसे ज्यादा है. एक और यूजर ने लिखा...ऐसी कंपनी ने सभी को इस्तीफा दे देना चाहिए, रोड पर आ जाएगी कंपनी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या बेवकूफी वाली हरकत है.
यह भी पढ़ें: ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए...वाशिंग मशीन में आलू छीलने का वीडियो वायरल यूजर्स, बोले- 'मसाला भी डाल देती'