Coimbatore Divorce Case: बाइक और कार खरीदने के लिए सिक्के लेकर शोरूम पहुंचने वाली खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी, लेकिन तमिलनाडु के कोयंबटूर से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरी अदालत को ही हैरान कर दिया. यह घटना बुधवार को कोयंबटूर के एडिशनल फैमिली कोर्ट में हुई. दरअसल, तलाक के एक मामले में अदालत ने व्यक्ति को 2 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था. हालांकि, शख्स 80 हजार के एक व दो के सिक्के लेकर कोर्ट पहुंच गया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

Continues below advertisement

सामने आए वीडियो में शख्स अपनी गाड़ी में 20 झोलों में 80 हजार रुपये के सिक्के रखता दिखाई दे रहा है. इतने सारे सिक्के देखने के बाद जज ने उसे नोटों में गुजारा भत्ता का भुगतान करने को कहा, जिसके बाद व्यक्ति ने नोटों में रुपये जमा कर दिए. बाकी के 1 लाख 20 हजार रुपये भी जल्द जमा करने का निर्देश दिया गया है. 

20 झोलों में भरे 80 हजार के सिक्के

Continues below advertisement

दरअसल, कोयंबटूर का रहने वाला 37 वर्षीय शख्स एक कॉल टैक्सी मालिक और ड्राइवर है. बीते एक साल से उसका पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था. अदालत ने उसे इस मामले में 2 लाख रुपये गुजारा भत्ता पत्नी को देने का आदेश दिया था. इसके बाद शख्स ने 80 हजार रुपये के सिक्के जमा किए ओर 20 झोलों में भरकर कोर्ट पहुंच गया. ये सभी सिक्के 1 व 2 रुपये में थे. इतने सारे सिक्के देखकर कोर्ट भी हैरान रह गई. 

कोर्ट के आदेश पर नोट में जमा कराए 80 हजार

इतने सारे सिक्के देखकर कोर्ट ने इन्हें स्वीकार करने से इनकार कर दिया और व्यक्ति को 80 हजार रुपये के नोट जमा करने का निर्देश दिया. इसके बाद व्यक्ति ने 80 हजार के नोट जमा कराए. बाकी के 1 लाख 20 हजार रुपये उसे जल्द से जल्द जमा करने का निर्देश दिया गया है. 

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिए मजे

इस तरह की घटना सामने आने के बाद यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि काश अतुल सुभाष ने भी यही ट्रिक अपनाई होती तो निकिता संघानिया पैसे मांगने से पहले 100 बार सोचती. एक यूजर ने लिखा है कि वह अपने पत्नी को मैसेज दे रहा है कि क्या वह एक भिखारी है? यह अदालतों और उसकी पत्नी का मजाक उड़ाने का सबसे अच्छा तरीका है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अपनी एक्स पत्नी से सबसे अच्छा बदला. एक यूजर ने इसे ऐसी समस्या का अल्ट्रा प्रो समाधान बताया है. वहीं एक ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ऐसा पैसा दो कि दूसरी बार कोई पैसा मांगने से पहले सोचे. 

यह भी पढें: शादी के 44 साल बाद तीन करोड़ रुपये देकर तलाक ले रहा शख्स, बेच दी जमीन