Trending Video: कैसा हो कि आप जोरदार भूख में अपने फेवरेट रेस्टोरेंट में पहुंचे और आपके खाने से कीड़े निकलें.निश्चित तौर पर आप निराश होंगे, और आपको गुस्सा भी आएगा. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की ने जब रेस्टोरेंट में जाकर डोसा ऑर्डर किया तो उसमें से एक या दो नहीं पूरे 8 कॉकरोच निकले. जिसे देखकर लड़की के होंश उड़ गए.


दरअसल,सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की ऑर्डर किए हुए डोसे में से एक एक करके कॉकरोच गिन रही है.इशानी नाम की एक महिला 7 मार्च को अपनी एक दोस्त के साथ दिल्ली के एक जाने माने कॉफी हाउस में गई थी. क्नॉट प्लेस स्थित इस कैफे का नाम है मद्रास कॉफी हाउस. इशानी ने कैफे में जाकर डोसा ऑर्डर किया.


जब वो डोसा खाने लगी तो पहले बाइट में उन्हें डोसे में एक काले रंग की आकृति दिखाई दी.जब उन्होंने इसे गौर से देखा तो वो दंग रह गई.यह काली आकृति एक कॉकरोच की थी. इसके बाद उन्होंने पूरे डोसे का मुआयना कर अपनी दोस्त को वीडियो बनाने के लिए कहा. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे डोसे से एक के बाद एक 8 कॉकरोच निकले.अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


देखें वीडियो






 


वीडियो को कस्टमर ने ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट Ishani से शेयर किया है. जिसे अब तक कई लोगों द्वारा देखा जा चुका है.तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. लोग वीड्यो पर कमेंट्स भी करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....महंगे होटल में बीमारी का खाना खाने क्यों ही जाते हो. एक और यूजर ने लिखा....मैं भी इस कैफे में जाने का सोच रहा था,लेकिन अब कभी नहीं जाउंगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्यैयह जानबूझ कर किया गया है,क्योंकि डोसे के बेटर में कोकरॉच जाना कोई छोटी बात नहीं है.


यह भी पढ़ें: चीन में पैदा हुआ पूंछ वाला बच्चा, किसी ने कहा चमत्कार तो कोई बता रहा बीमारी