Cloud Burst in Kishtwar: देवभूमि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि अब जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चिशोती इलाके में कुदरत ने अपना कहर बरपा दिया. पहाड़ों के सीने को चीरते हुए अचानक बादल फटा और कुछ ही पलों में शांत घाटियां पानी के उफनते सैलाब में बदल गईं. वहां के रास्ते, जो कल तक बच्चों और लोगों की आवाजाही से गुलजार थे, आज मलबे, बहते पेड़ों और टूटी उम्मीदों से भरे पड़े हैं.

तेज बारिश के साथ आई बाढ़ ने कई घरों को बहा दिया, खेतों को तबाह कर दिया और कई परिवारों को बेघर कर दिया. दूर-दराज के इलाकों में लोग फंसे हुए हैं, उनके चारों ओर पानी ही पानी है, और हर गुजरता पल लोगों के दिलों में डर को और गहरा कर रहा है. बचाव दल और प्रशासन लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटा है, लेकिन आसमान में मंडराते काले बादल और लगातार बिगड़ता मौसम उनके रास्ते में सबसे बड़ी बाधा बने हुए हैं.

बादल फटने का वीडियो वायरलसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो इस त्रासदी की भयावहता को बयां कर रहे हैं. टूटी हुई सड़कें, जो अब बहती नदियों में बदल चुकी हैं, वहां पर पानी इतनी रफ्तार से बह रहा है कि उसके सामने पत्थर भी टिक नहीं पा रहे. जहां कल तक लोग हंसते खिलखिलाते बाजार जाते थे, वहां अब तेज धार में पानी बह रहा है. कई जगह रास्ते पूरी तरह बंद हो गए हैं, और प्रशासन अस्थाई पुल बनाकर फंसे लोगों को निकाल रहा है.

सेना और पुलिस के जवान मिलाकर राहत कार्य में लगे हुए हैं. वहीं, प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे नदियों और नालों के किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें. किश्तवाड़ की यह त्रासदी सिर्फ एक प्राकृतिक घटना नहीं, बल्कि उन अनगिनत कहानियों का दर्द है, जिनके घर, रिश्ते और यादें इस सैलाब में बह गईं. आसमान से बरसी इस आफत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कुदरत के आगे इंसान कितना बेबस है. 

प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट

खराब मौसम और बादल फटने जैसी अप्रिय घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए लोगों से इस बात की अपील की गई है कि वे अलर्ट का पालन करने और जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक कहीं भी बाहर यात्रा करने से बचें. पानी का बहाव तेज होने की वजह से प्रशासन ने नदियों और नाले के किनारे लोगों को जाने से मना किया है. बाढ़ और मलबे में फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर लेकर जाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी के बाद अब शिमला में आफत! बादल फटने से जनजीवन प्रभावित- तबाही का मंजर देख कांप जाएगी रूह