Smoking Viral Video: जब से आदिमानव ने आग की खोज की, उसके बाद से ही उनका सतत विकास देखा गया. वर्तमान समय में आग (Fire) जलाने के लिए कई तरह के साधन उपलब्ध हैं. जिनसे सेकेंड के कुछ ही हिस्से में धधकती आग देखी जा सकती है. फिलहाल इन दिनों स्मोकिंग (Smoking) कल्चर युवा से लेकर बुजुर्गों तक की आयुवर्ग के बीच तेजी से फैल रहा है. साथ ही स्मोकिंग करने के लिए सबसे खास चीज आग ही है.
हाल ही में वायरल एक वीडियो में सिगरेट जलाने के तरीके को देख हर कोई हैरत में पड़ गया है. जहां बाजारों में सिगरेट जलाने के लिए महंगे से महंगे लाइटर उपलब्ध हो गए हैं. वहीं एक शख्स माचिस और लाइटर के नहीं मिलने पर सिगरेट को सीधे सूरज की रोशनी से जलाते देखा जा रहा है.
सूरज की रोशनी से जलाई सिगरेट
सूरज की रोशनी का इस्तेमाल सोलर पावर में इस्तेमाल होता है. वहीं एक शख्स अपने जुगाड़ यंत्र को खोल कर उससे सिगरेट जलाते देखा जा रहा है. वीडियो में एक शख्स को एक बॉक्स को खोलते देखा जा रहा है. इसके ऊपर बने हिस्से पर वह अपनी सिगरेट को रख देता है. इसके बाद सूरज की धूप के आगे उसे लगा देता है.
वायरल हो रहा वीडियो
बॉक्स के अंदर लगे शीशे से टकरा कर सूरज की किरणें (Sun Light) सिगरेट (Cigarette ) के अगले हिस्से पर एक साथ पड़ती है. जिसके कारण लगी आग से सिगरेट जल जाती है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 6 लाख 62 हजार से ज्याद लाइक्स मिलने के साथ ही 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंःVideo: जंगल में सांप और सियार का आमना-सामना, जानें फिर क्या हुआ
Video: धरती फाड़ कर निकलता दिखा शख्स, असल में हुआ ये; देखें वीडियो