Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे फनी वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद यूजर्स अपना पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसे वीडियो किसी भी हालात में लोगों को हंसानी की क्षमता रखते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक चिम्पैंजी डरकर भागते दिख रहा है. जिसे देख यूजर्स के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में एक चिम्पैंजी को चिड़ियाघर में अपने बाड़े के अंदर देखा जा रहा है. जो की उसके बाड़े में घुसे कुछ ऊदबिलाव से भिड़ते देखा जा रहा है. जिसके बाद कुछ ऐसा हो जाता है कि ऊदबिलाव की तुलना में काफी बड़ा होने के बाद भी चिम्पैंजी को अपने कदम पीछे खींचने पड़ जाते हैं और वह वहां से भाग जाता है. यहीं कारण है कि यह वीडियो लाखों यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

ऊदबिलाव को परेशान कर रहा चिम्पैंजी

वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को ट्विटर पर @buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक चिम्पैंजी अपने बाड़े के अंदर घुसे ऊदबिलाव को बाहर भगाने के लगातार किसी चीज से छेड़ता है और उसे अपनी हाथ से उन पर मारता है. जिससे परेशान होकर ऊदबिलाव खुद से काफी ज्यादा बड़े चिम्पैंजी पर उछलकर हमला कर देते हैं.

वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज

ऊदबिलाव के हुए हमले को देख चिम्पैंजी काफी डर जाता है और चीखते-चिल्लाते हुए तेजी से पीछे की ओर भाग जाता है. चिम्पैंजी को डरते और फिर भागते देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वीडियो को सोशल मीडिया पर खबर लिखे जाने तक 2.3 मिलियन 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जिसे 28 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और कमेंट कर लिखा है कि किसी भी हाल में हमें ऊदबिलाव से नहीं भिड़ना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर लेते समय हुआ हादसा, छत की दीवार टूटते ही मातम में बदला खुशी का माहौल