One Chip Challenge hospitalized 3 children in America: सोशल मीडिया पर कई तरह के अजीबो गरीब चैलेंज वायरल होते रहते हैं. कुछ चैलेंज लोगों के लिए मजेदार साबित होते हैं तो कुछ में जान पर भी बन आती है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए 'वन चिप चैलेंज' ने युवाओं में उत्सुक्ता बढ़ाई. युवाओं ने इस चैलेंज में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया. लेकिन नतीजा बुरा निकला. अमेरिका में 3 बच्चों को इस चैलेंज को करने मात्र से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. चैलेंज करने के बाद उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए भेजा गया.
चैलेंज में क्या करना होता है?आपको बता दें कि यह चैलेंज टॉर्टिला चिप्स कंपनी द्वारा शुरू किया गया है. 'वन चिप चैलेंज' नाम से वायरल इस चैलेंज का युवाओं में अलग ही क्रेज़ है. चैलेंज काफी सिंपल है लेकिन नतीजा बेहद ही खतरनाक भी हो सकता है. चैलेंज करने के लिए आपको एक चिप खाना होता है जिसे कंपनी ने दुनिया में सबसे तीखी मिर्च कहे जाने वाली कैरोलिना रीपर के इस्तेमाल से बनाया है. साथ ही चैलेंज करते वक्त आप पानी नहीं पी सकते हैं. एक चिप को आपको पूरा खत्म करना है तभी आप यह चैलेंज जीत पाएंगे. इस वायरल चैलेंज में युवाओं के साथ इन्फ्लुएंसर भी हिस्सा ले रहे हैं. अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ ने भी इस चैलेंज में हिस्सा लेते हुए खुद को रिकॉर्ड किया है. आप भी देखें उनका वीडियो.
देखें वीडियो:
चैलेंज करने के बाद लोगों को क्यों जाना पड़ रहा है अस्पताल?इस चैलेंज को शुरू करने वाली कंपनी ने चिप को बनाने के लिए दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची का इस्तेमाल किया है. एक चिप में अच्छी मात्रा में मिर्ची मौजूद होती है. युवाओं द्वारा उसे खाने से उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. साथ ही पानी न पीने की शर्त के कारण कान में भी गर्मी महसूस होने लगती है. कुछ लोग तो इस चैलेंज को करने के बाद उल्टी तक करने लगते हैं. साथ ही जिनकी हालत ज्यादा खराब हो जाती है उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ता है.
यह भी पढ़ें:
Watch: कुत्ते ने डंडा उठाकर की महिला की ऐसी पिटाई, वीडियो देखकर सहमे लोग