Dog Viral Video: जानवर बेजुबान होते हैं ऐसे में वह अपना दर्द इंसानों का बयां नहीं कर पाते हैं. कई बार इंसानी बस्तियों के आस-पास रहने वाले जानवरों (Animal Video) को लंबे समय से खाना नहीं मिल पाने के कारण कूड़े के ढेर से खाना निकालते देखा जाता है. इसे देख कई इंसानों को उन पर दया आ जाती है. वहीं कुछ मौकों पर इंसानों को इन बेजुबान जीवों को खाना खिलाते देखा जाता है.

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें दो स्कूली बच्चों को उनके घर के पास रहने वाले आवारा कुत्तों को खाना खिलाते देखा जा रहा है. इसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया है और हर कोई बच्चों के किए गए नेक काम की तारीफ करता नजर आ रहा है.

वायरल हो रही वीडियो में दो बच्चों को घर के पास रहने वाले कुत्तों के भुखे होने पर खाना ऑफर करते देखा जा सकता है. ऐसा करने के लिए बच्चे अपनी टिफिन में रखा खाना उन कुत्तों को ऑफर कर देते हैं. जिसे देख हर किसी का दिल पिघल गया है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो को सोशल मीडिया पर बॉर्न टू फन आरू आदी नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसमें दिख रहे बच्चों को जुड़वा भाई बहन बताया जा रहा है. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और 4 लाख 19 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.

इसे भी पढ़ें- Video: बंदरिया ने गोद लिए कुत्ते के पिल्ले, अपना दूध पिलाती आई नजर