Trending Video: स्कूल में होने वाली पेरेंट्स टीचर मीटिंग का नाम सुनते ही बच्चों के चेहरे का रंग उड़ जाता है. ऐसा बचपन में अमूमन सभी बच्चों के साथ होता है. पेरेंट्स टीचर मीटिंग के दौरान टीचर स्कूल में बच्चे की ओर से की जाने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी देते हैं. वहीं, इस दौरान पेरेंट्स भी टीचर से बच्चे के द्वारा घर में की जाने वाली शैतानियों का पूरा चिट्ठा खोल देते हैं. मगर आज के समय में पेरेंट्स बच्चों के साथ काफी फ्रेंडली तरीके से पेश आते हैं. जिसकी वजह से बच्चों में अब माता-पिता का डर नहीं होता है और वह खुलकर अपनी बात उनसे कहते हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा पेरेंट्स टीचर मीटिंग में जाने से पहले अपने पापा को समझा रहा है कि उन्हें टीचर के सामने क्या बोलना है और क्या नहीं बोलना. वीडियो में सोशल मीडिया यूजर्स देख सकते हैं बच्चे का वीडियो बनाते हुए उसके पापा बच्चे से पूछ रहे हैं कि स्कूल में  पेरेंट्स टीचर मीटिंग के समय उन्हें टीचर से क्या कहना है. इसके बाद वह बच्चा बताता है कि टीचर से ये नहीं बोलना है कि स्कूल से आता है कूकी खाता है और सो जाता है. आपको टीचर से कहना है कि स्कूल से आता है खिचड़ी खाता और फिर सो जाता है. इसके बाद पापा कहते हैं कि वह झूठ क्योंबोलें...आप दलिया और खिचड़ी तो खाते ही नहीं हो...आप तो बहुत सारे स्नैक्स खाते हो. इस पर बच्चा कहता है कि आपको ये बात टीचर को नहीं बतानी है.

यूजर्स को पसंद आ रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को 5 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि ये स्मार्ट बच्चा किसका है. तो एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि क्यूट.  

यह भी पढ़ें- चलती बाइक पर स्टंट दिखाने लगे चचा, वायरल हो रहा हैंडल छोड़कर दादा के उछलते हुए का वीडियो, लोग बोले- तूफानी जवानी