Viral Dance Video: सोशल मीडिया के इस दौर में लोग मशहूर होने के लिए कुछ भी करने लगते हैं. रील बनाने का चस्का लोगों को इस कदर लगा है कि वह उसके लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. उनके आसपास क्या हो रहा है उन्हें इसकी भी परवाह नहीं होती. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोगों में खूब गुस्सा भर आया है. एक मां डांस करने के चक्कर में यह भी भूल गई है कि उसका बच्चा प्लेटफार्म पर गिर गया है.
बच्चा गिरा पर लेकिन मां का डांस रहा जारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के अंदर काफी गुस्सा हैं. दरअसल इस वीडियो में एक महिला अपने बच्चों के साथ प्लेटफार्म पर चलती हुई नजर आ रही है. इसी बीच में अचानक से डांस करना शुरू कर देती है. इसी बीच वह डांस करते हुए आगे की ओर चली जाती है. पीछे चल रहा उसका बच्चा दौड़ने के चक्कर में गिर जाता है. महिला को यह पता ही नहीं चलता उसका बच्चा गिर गया है. वह अपना डांस करना जारी रखती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस वीडियो को @Observer4s नाम केे अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 13 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
लोग कर रहे हैं गुस्सा
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'अपनी श्रीमती जी कि, ये बीमारी वक्त रहते ही मैने दूर कर दी.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'माँ या बाप दोनों हाय... लापरवाह है... रील्स बनानी ज़रूरी है... ये लोग बुज़ुर्ग होते हैं तो मासूम... कहते हैं...' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है 'दारू, गाँजा से बड़ा नशा सोशल मीडिया में वैलिडैसन खोजना हैं। लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन दुनिया में कोई अंतर नहीं हैं.'
यह भी पढ़ें: Viral Metro Fight Video: लड़ाई का मैदान बनी दिल्ली मेट्रो, सीट के लिए जमकर चले लात घूंसे, देखें मजेदार वीडियो