Trending Video In Hindi: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते देखे जाते हैं. यूजर्स को रोचक और मनोरंजक वीडियो के साथ ही ऐसे वीडियो देखने पसंद आते हैं, जिसमें किसी ताकतवर या ज्यादा बड़े लोगों को अपने से छोटों से हारते हुए देखा जाता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल होता दिख रहा है. जिसमें एक शख्स को बच्चे से हारते देखा जा रहा है.

Continues below advertisement

आमतौर पर देखा गया है कि जिम जाने वाले या फिर अपने शरीर पर काफी ध्यान देने वाले शख्स अपने सामने सभ को कम ही आंकते हैं. वहीं ज्यादातर उन्हें अपनी ताकत की नुमाइश करते देखा जाता है. ऐसे में हर किसी को अपनी शारीरिक दक्षता दिखाने के लिए कॉम्टीशन देते दिखाई देते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में भी एक शख्स को अपने से काफी छोटे एक बच्चे को पुशअप्स में दो-दो हाथ करने के लिए मुकाबले की चुनौती देते देखा जा रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स लोगों की भीड़ की बीच में पुशअप करते हुए एक बच्चे को भी इसके लिए कहता है. ऐसा होते ही वह बच्चा जमीन पर पोजीशन लेकर एक हाथ से पुशअप्स लगाना शुरू कर देता है. जिसके बाद हर कोई बच्चे के लिए चीयर करना शुरू कर देता है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स भी हैरान दिखाई दे रहे हैं.

फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक करोड़ 2 लाख 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 20 लाख के करीब लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में बताया गया है कि छोटे बच्चे ने आखिरकार अपनी ताकत दिखा ही दी. वहीं हजारों की संख्या में लोग बच्चे की ताकत की सराहना कर रहे हैं. वहीं हर कोई उसे बड़ा हिम्मतवाला बता रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःTrending News: लग्ज़री कारों को अमेरिका ले जा रहे जहाज़ में लगी भयानक आग, 4000 गाड़ियां अटलांटिक महासागर में बहीं

Watch: स्टेज पर दुल्हन के साथ दूल्हे ने की ऐसी खूबसूरत हरकत, हर कोई बन गया दूल्हे का फेन