Fight Viral Video: अक्सर हम ऐसा खबरें सुनते रहते हैं, जिनमें किसी होटल या ढाबे पर खाना ऑर्डर करने के बाद वह पसंद नहीं आने पर कुछ दबंग लोग खाने का पैसा नहीं देते हैं. ऐसे में कुछ जगहों पर हाथापाई से लेकर गोलीबारी की भी घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देखने को मिला, जब एक नाबालिग लड़की ने डोसे के पैसे को लेकर हुए विवाद में महिलाओं से मारपीट शुरू कर दी.
नाबालिग लड़की और तीन महिलाओं के बीच हुई इस जबरदस्त फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचते हुए तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार रायपुर के भाटागांव बस स्टैंड पर डोसा खाने के बाद नाबालिग लड़की ने पैसे देने के मना कर दिया. जिसके कारण दुकान चला रही महिला और लड़की के बीच बवाल मच गया. जो धीरे-धीरे एक खतरनाक लड़ाई में बदल गया.
नाश्ते का पैसा नहीं देने पर बवाल
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को घर के कलेश नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में 3 महिलाओं को एक नाबालिग लड़की के साथ मारपीट करते और फिर उसके सिर के बाल खींच कर मारते देखा जा रहा है. वीडियो में स्थानीय लोगों और एक पुलिस कर्मी को बीच बचाव कर लड़की को बचाते देखा जा रहा है.
यूजर्स को भाया वीडियो
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही तहलका मचा रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 96 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.वहीं वीडियो को देख यूजर्स लगातार फनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा नाश्ते और मनोरंजन की बहुत बढ़िया व्यवस्था है, देख कर मजा आ गया.एक अन्य ने लिखा 'जहां चार महिलाएं इकट्ठा हों वहां पर कलेश होना तय है', दूसरे यूजर ने लिखा 'कैमरामैन के पैसे काटो, बराबर शूटिंग नहीं किया.'
यह भी पढ़ेंः शेरनी को अपनी फुर्ती से चकमा देकर भागा हिरण, वीडियो देख नहीं कर पाएंगे यकीन